150cc बाइक्स में Bajaj Pulsar की हुई बंपर बिक्री, TVS और Yamaha में कड़ा मुकाबला

Bajaj Pulsar की 150 सीसी बाइक्स को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 08:39 AM (IST)
150cc बाइक्स में Bajaj Pulsar की हुई बंपर बिक्री, TVS और Yamaha में कड़ा मुकाबला
150cc बाइक्स में Bajaj Pulsar की हुई बंपर बिक्री, TVS और Yamaha में कड़ा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Pulsar की बंपर बिक्री से Bajaj Auto की पिछले महीने साल-दर-साल बिक्री में 6.3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Bajaj की पिछले महीने कुल 1,86,523 यूनिट्स बिके। इनमें Bajaj 150cc Pulsar की अकेले 63,673 बाइक्स बाजार में बिकीं। Pulsar 150 cc सीरीज की मदद से कंपनी की बिक्री में 79 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा Bajaj की 180, 200 और 220 cc वर्जन वाली Pulsar की 20,000 से ज्यादा बाइक्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई।

TVS Motor Company

वहीं, TVS Motor Company की फरवरी 2019 में सेल्स साधारण ही रही, लेकिन छमाही सेल्स रिपोर्ट में कंपनी 2-व्हीलर सेगमेंट में तीसरे स्थान पर है। TVS की मोटरसाइकिल के अलावा Jupiter और Ntorq जैसे स्कूटर्स की बिक्री भी शानदार रही। पिछले महीने TVS ने कुल बाजार का 14.34 फीसद हिस्सा अपने नाम किया था। Apache लाइन-अप की 35,358 बाइक्स बाजार में बिकी। इस सेग्मेंट में कंपनी की साल-दर-साल सेल्स में 4 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई।

Yamaha

Yamaha की FZ सीरीज की साल-दर-साल बिक्री में 7 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जहां इसके 19,060 यूनिट्स की बाजार में बिक्री हुई।

Honda

फरवरी 2019 में Honda150 cc Unicorn की बिक्री में 50 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय बाजार में Honda150 cc Unicorn की फरवरी 2019 में 14,741 बाइक्स की बिक्री हुई। ऐसा ही कुछ हाल CB Hornet 160 R का रहा। CB Hornet 160 R की साल-दर-साल बिक्री में 60 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम        

chat bot
आपका साथी