Pulsar RS200 BS6 या Apache RTR 180 खरीदने से पहले देखें कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट

Bajaj Pulsar RS200 BS6 का मुकाबला TVS Apache RTR 180 से है यहां दोनों के बीच कंपेरिजन से जानिए कौन सी बेस्ट है। (फोटो साभार Bajaj)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 11:32 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 11:32 AM (IST)
Pulsar RS200 BS6 या Apache RTR 180 खरीदने से पहले देखें कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट
Pulsar RS200 BS6 या Apache RTR 180 खरीदने से पहले देखें कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने मार्केट में Bajaj Pulsar RS200 का नया BS6 मॉडल लॉन्च किया है। यहां हम आपको इस बाइक की तुलना भारतीय बाजार में मौजूद TVS Apache RTR 180 से करके बता रहे हैं कि इन दोनों में से फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन, सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और कीमत में से कौन सी बेस्ट है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar RS200 में 199.5cc का BS6 इंजन है जो कि 9750 Rpm पर 24 Hp की पावर और 8000 Rpm पर 18.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक का इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो TVS Apache RTR 180 में 177.4cc का इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 16.56 Hp की पावर और 7000 Rpm पर 15.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में Pulsar RS200 की लंबाई 1999 mm, व्हीलबेस 1345 mm, चौड़ाई 765 mm, कर्ब वेट 164 किलो, ऊंचाई 1114 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 157 mm और फ्यूल टैंककैपेसिटी 13 लीटर है। वहीं डाइमेंशन के मामले में Apache RTR 180 की लंबाई 2085 mm, ऊंचाई 1105 mm, चौड़ाई 730 mm, व्हीलबेस 1300 mm, कर्ब वेट 141 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Pulsar RS200 BS6 के फ्रंट में 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक है। इस ब्रेकिंग सिस्टम को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस किया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Apache RTR 180 के फ्रंट में 270mm डिस्क ब्रेक और रियर में 200mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसको ABS से लैस किया गया है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में Pulsar RS200 BS6 में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में कैनिस्टर के साथ नाइट्रॉक्स मोनो शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन है। वहीं सस्पेंशन के मामले में Apache RTR 180 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इंवर्टेड गैस-फिल्ड शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Pulsar RS200 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,44,966 रुपये है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Apache RTR 180 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,01,450 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी