Bajaj Discover 125 और Honda SP 125 में कौन है आपके बजट में सबसे स्टाइलिश बाइक?

Honda SP-125 BS-6 हाल ही में लॉन्च हुई है जिसका भारतीय बाजार में Bajaj Discover 125 से मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:30 AM (IST)
Bajaj Discover 125 और Honda SP 125 में कौन है आपके बजट में सबसे स्टाइलिश बाइक?
Bajaj Discover 125 और Honda SP 125 में कौन है आपके बजट में सबसे स्टाइलिश बाइक?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Discover 125 न सिर्फ कंपनी की बल्कि देश की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। इसमें BS-4 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला Honda SP 125 से है। हालांकि, इसमें BS-6 मानक वाला इंजन दिया गया है, लेकिन इंजन को छोड़ दिया जाए तो कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में इन बाइक्स में कड़ा मुकाबला है। बता दें कि Honda Motorcycle ने हाल ही अपनी नई Honda SP 125 को भारत में लॉन्च किया है। यहां बता दें 1 अप्रैल 2020 से भारत में केवल BS-6 इंजन वाले वाहनों की बिक्री होगी। ऐसे में बाइक्स कंपनियां अपने लाइन-अप को लगातार अपडेट कर रही हैं। यहां जानना जरूरी है कि SP 125 कंपनी की दूसरी ऐसी मोटरसाइकिल है जो BS-6 इंजन के साथ लॉन्च हुई है। डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,

परफॉर्मेंस

Bajaj Discover 125 में 124.6 सीसी का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda SP 125 BS-6 के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 124 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 kW की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

ब्रेकिंग फीचर्स

Discover 125 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम या 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Honda SP 125 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।

सस्पेंशन Discover 125 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का फॉर्क टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का नाइट्रॉक्स गैस फिल्ड लगा है। Honda SP 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में हाईड्रॉलिक टाइप दिया है।

डायमेंशन

Bajaj Discover 125 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1085 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1305 मिलीमीटर है। Honda SP-125 की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1103 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है।

कीमत Bajaj Discover 125 CBS के ड्रम वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 58,752 रुपये है। Honda SP 125 BS-6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,900 रुपये है।

chat bot
आपका साथी