Bajaj CT100 से TVS Scooty Pep Plus तक, ये हैं भारत में सबसे सस्ते 5 BS6 टू-व्हीलर

Bajaj CT100 TVS XL100 TVS Scooty Pep Plus Hero HF Deluxe और TVS Sport देेश की 5 सबसे सस्ते टू-व्हीलर्स हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 01:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 01:36 PM (IST)
Bajaj CT100 से TVS Scooty Pep Plus तक, ये हैं भारत में सबसे सस्ते 5 BS6 टू-व्हीलर
Bajaj CT100 से TVS Scooty Pep Plus तक, ये हैं भारत में सबसे सस्ते 5 BS6 टू-व्हीलर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में अब BS6 उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं। ऐसे में अब लगभग सभी कंपनियों ने अपने वाहन BS6 मानकों के अनुरूप कर दिए हैं। इससे पहले हम आपको हमेशा सबसे सस्ते BS4 टू-व्हीलर के बारे में बताते हुए आए हैं, लेकिन अब हम आपको 5 ऐसे टू-व्हीलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी किफायती हैं। हालांकि, इन BS6 मॉडल्स की कीमतों में BS4 के मुकाबले काफी बढ़ोतरी देखी गई है।

Bajaj CT100: अगर आप एक 100 cc सेगमेंट में मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो CT100 काफी किफायती मोटरसाइकिल है और इसके किक वेरिएंट की कीमत 40,794 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। BS4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में 6,797 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें कंपनी ने 102 cc एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 7.9PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

TVS XL100: यह TVS का सबसे सस्ता BS6 टू-व्हीलर है। इसे हैवी ड्यूटी और कंफर्ट आई-टचस्टार्ट में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 42,362 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) और 44,614 (एक्स शोरूम, पूणे) है। BS4 मॉडल के मुकाबले इनकी कीमतों में 2,990 रुपये और 3,340 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह अब पुराने मॉडल के मुकाबले 15 फीसद ज्यादा माइलेज देती है और इसका इंजन समान पावर आउटपुट देता है।

TVS Sport: यह बाइक दो वेरिएंट्स किक-स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 51,750 रुपये और 58,925 रुपये है। BS4 मॉडल के मुकाबले यह अब 3,633 और 8,017 रुपये महंगी हो गई है। इसमें 109.7cc का इंजन दिया है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

TVS Scooty Pep Plus: यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड, बैबेलिशियस और मैट एडिशन में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 51,754 रुपये, बैबेलिशियस और मैट एडिशन वेरिएंट्स की कीमत 52,954 रुपये है। इनकी कीमतों में 6,700 रुपये और 6,400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। TVS ने इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह पुराने मॉडल जैसा ही हो सकता है।

Hero HF Deluxe: देश का पहला BS6 मानकों से लैस 100 cc मोटरसाइकिल Hero HF Deluxe BS6 की कीमत 55,925 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ये बाइक फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है और इसमें एक बड़ा कैट-कॉन दिया है जिसके चलते इसकी कीमत 8,500 रुपये ज्यादा हो गई है। बाइक अब 9 फीसद ज्यादा माइलेज देती है। इसमें 97.2cc स्लोपर इंजन दिया है, जो 8PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है।

chat bot
आपका साथी