Bajaj CT 100 और Hero HF Deluxe: 40000 रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें?

Bajaj CT 100 vs Hero HF Deluxe IBS I3S ये दोनों ही बाइक्स बजट सेगमेंट में आती है जिनकी कीमत 40000 रुपये से भी कम है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 07:51 AM (IST)
Bajaj CT 100 और Hero HF Deluxe: 40000 रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें?
Bajaj CT 100 और Hero HF Deluxe: 40000 रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें?

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj और Hero की दो ऐसी बाइक्स के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 40,000 रुपये से भी कम है। इनमें Bajaj CT 100 और Hero HF Deluxe IBS I3S शामिल है। इन बाइक्स में आपको सिंपल लुक के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है। सीधी भाषा में कहें तो ये बाइक्स एक आम आदमी की बाइक हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे बताएंगे। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक को खुद अपने बजट में चुन सकें। डालते हैं एक नजर,

परफॉर्मेंस

Bajaj CT 100 के KS वेरिएंट के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुलर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Hero HF DELUXE IBS I3S में पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक,सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन

Bajaj CT 100 के फ्रंट में बिना एंटी फ्रिक्शन बुश वाला 125 मिलीमीटर का हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का व्हील ट्रैवल SNS सस्पेंशन दिया गया है। Hero HF DELUXE IBS I3S के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल सस्पेंशन लगा है।

ब्रेकिंग फीचर्स Bajaj CT 100  के फ्रंट और रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Hero HF DELUXE IBS I3S के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है।

कीमत Bajaj CT 100 KS Spoke CS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 33,402 रुपये है। वहीं, इसके KS Alloy CBS की कीमत 33,997 रुपये है। Hero HF DELUXE IBS I3S के Kick Start Drum Brake Alloy Wheel वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 39,900 रुपये है, जो इसके Self Start Drum Brake Alloy Wheel- is3-All Black की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,900 रुपये है।

chat bot
आपका साथी