इस दिवाली 50000 रुपये से कम कीमत में घर लाएं नई बाइक, जानें कौन है सबसे बेहतर?

Bajaj CT 100 Bajaj CT 110 Hero HF DELUXE IBS I3S Bajaj Platina 100 TVS Sport Mahindra Centuro की शुरुआती कीमत 50000 रुपये से भी कम है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 07:30 AM (IST)
इस दिवाली 50000 रुपये से कम कीमत में घर लाएं नई बाइक, जानें कौन है सबसे बेहतर?
इस दिवाली 50000 रुपये से कम कीमत में घर लाएं नई बाइक, जानें कौन है सबसे बेहतर?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस दिवाली अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद करेगी। हम आपके लिए 6 ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 50000 रुपये से भी कम है। इन बाइक्स में Bajaj CT 100, Bajaj CT 110, Hero HF DELUXE IBS I3S से लेकर Bajaj Platina 100, TVS Sport और Mahindra Centuro शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, इस दिवाली आप अपनी पसंद की बाइक को अपने बजट में खुद चुन सकें। डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,

Bajaj CT 100

परफॉर्मेंस- Bajaj CT 100 के KS वेरिएंट में 102 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.2 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, Bajaj CT 100 का ES वेरिएंट 7.7 PS की पावर और 8.24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कीमत- Bajaj CT 100 KS Spoke CS की कीमत 33,402 रुपये है। KS Alloy CBS की कीमत 33,997 रुपये है और ES Alloy की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 41,837 रुपये है।

Bajaj CT 110

परफॉर्मेंस- नई Bajaj CT 110 में 115cc का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8.6 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कीमत- Bajaj CT 110 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 38,995 रुपये है।

Hero HF DELUXE IBS I3S परफॉर्मेंस- Hero HF DELUXE IBS I3S में 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8.24 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कीमत- Hero HF DELUXE IBS I3S की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 39,900 रुपये है।

Bajaj Platina 100

परफॉर्मेंस- Bajaj Platina 100 में 102 सीसी का DTS-I इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कीमत- Bajaj Platina 100 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,896 रुपये है।

TVS Sport

परफॉर्मेंस- TVS Sport में 100 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.4 bhp की पावर और 7.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कीमत- TVS Sport की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 39,900 रुपये है।

Mahindra Centuro परफॉर्मेंस- Mahindra Centuro में 106.7 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8.5 PS की पावर और 8.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। कीमत- Mahindra Centuro की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 43,250 रुपये है।

chat bot
आपका साथी