50 हजार से भी कम में मिल रही हैं देश की ये 2 सबसे सस्ती बाइक

पहली बार Bike खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 50 हजार रुपये के करीब है तो हम आपको मार्केट में मौजूद देश की सबसे सस्ती दो बाइक Bajaj CT 100 और Hero HF Deluxe के बारे में बता रहे हैं। (फोटो साभार Hero MotoCorp)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:50 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:50 PM (IST)
50 हजार से भी कम में मिल रही हैं देश की ये 2 सबसे सस्ती बाइक
Hero HF Deluxe (फोटो साभार: Hero MotoCorp)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। वायरस से सुरक्षा के चलते लोग शारीरिक दूरी के लिए सार्वजनिक वाहनों से ज्यादा निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर ऐसे में आप अपने लिए पहली बार कोई नई मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम है। हम आपको ऐसी दो बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी एक्स शोरूम कीमत 50 हजार रुपये से भी कम है।

Hero HF Deluxe कीमत : कीमत की बात की जाए तो Hero HF Deluxe BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 49,000 रुपये है। पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero HF Deluxe में 97.2 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 5.9 kW की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन वाली इस बाइक में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट का फीचर है। सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रॉबर सस्पेंशन और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रॉबर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो HF Deluxe के फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1045 mm, सैडल ऊंचाई 805 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर और वजन 109 किलो है।

Bajaj CT 100 कीमत: कीमत की बात की जाए तो Bajaj CT 100 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44,122 रुपये है। पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj CT 100 में 102cc का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो कि 7500 7.9 PS की पावर और 5500 पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह बाइक 90 Kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है। सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कॉपिक, 125 mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग (SNS), 100mm व्हील ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो CT 100 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक के साथ CBS दिया गया है। डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो CT 100 की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752 mm, ऊंचाई 1072 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, वजन 115 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है। 

chat bot
आपका साथी