84 kmpl का माइलेज देती है Bajaj की ये स्टाइलिश बाइक, कंपनी दे रही है 3200 रुपये की छूट

Bajaj Auto अपनी Bajaj Platina H Gear 110 पर कई शानदार Discount Offers दे रही है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:23 PM (IST)
84 kmpl का माइलेज देती है Bajaj की ये स्टाइलिश बाइक, कंपनी दे रही है 3200 रुपये की छूट
84 kmpl का माइलेज देती है Bajaj की ये स्टाइलिश बाइक, कंपनी दे रही है 3200 रुपये की छूट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर बजट सेगमेंट में आप एक बेहतर फीचर्स वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो दिसंबर महीना आपके लिए लकी साबित हो सकता है। दरअसल Bajaj Auto अपनी Bajaj Platina H Gear 110 पर Faayda hi Faayda ऑफर लेकर आई है। इस Discount Offers में आप 3000 रुपये से भी ज्यादा का बचत कर सकते हैं। आज हम आपको Platina H Gear 110 पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट और इस ऑफर में क्या Platina H Gear 110 बनेगी आपकी पहली पसंद?

Bajaj Platina H Gear 110 पर क्या है ऑफर?

अगर आप Bajaj Platina H Gear 110 को दिसंबर महीने में खरीदते हैं तो आपको कुल 3200 रुपये तक की बचत होगी। दरअसल कंपनी की तरफ से इस बजट बाइक पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर कंपनी की तरफ से 5 साल की फ्री सर्विस और 5 साल की फ्री वारंटी दी जा रही है।

परफॉर्मेंस- Bajaj Platina 110 H-Gear में 115सीसी का इंजन दिया गया है, जो 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। टॉप स्पीड- Bajaj Platina 110 H-Gear की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। माइलेज- ARAI के मुताबिक Bajaj Platina 110 H-Gear सड़कों पर 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। डायमेंशन- Bajaj Platina 110 H-Gear की लंबाई 2006 मिलीमीटर, चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1076 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर है। वजन- Bajaj Platina 110 H-Gear का कर्ब वजन 118.5 किलोग्राम है। ब्रेकिंग- Bajaj Platina 110 H-Gear के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके रियर में CBS फीचर शामिल किया गया है। सस्पेंशन- Bajaj Platina 110 H-Gear के फ्रंट में 135 मिलीमीटर, SOS टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर के साथ नाइट्रॉक्स गैस सस्पेंशन दिया है। कीमत- Bajaj Platina 110 H-Gear के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53, 875 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 56,371 रुपये है।
chat bot
आपका साथी