Ashok Leyland की बिक्री में आई भारी गिरावट, इतना हुआ निर्यात

Ashok Leyland के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में जुलाई 2020 में भारी गिरावट आई है। (फोटो साभार Ashok Leyland )

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:56 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:56 AM (IST)
Ashok Leyland की बिक्री में आई भारी गिरावट, इतना हुआ निर्यात
Ashok Leyland की बिक्री में आई भारी गिरावट, इतना हुआ निर्यात

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी Ashok Leyland ने जुलाई, 2020 के लिए मासिक बिक्री रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने बताया कि बीते माह कुल 4775 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जुलाई, 2020 में हुई 4775 यूनिट्स की बिक्री की तुलना जुलाई, 2019 में हुई 10,926 यूनिट्स से की जाए तो कंपनी को साल दर साल के हिसाब से करीब 56 फीसद की गिरावट देखनी पड़ी है। हालांकि कंपनी ने जून, 2020 में कुल 2394 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसे अनुसार महीने दर महीने के हिसाब से Ashok Leyland ने 99.45 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है। बिक्री के ये आंकड़े भारत में हुई वाहनों की बिक्री और निर्यात को मिलाकर हैं।

घरेलू बाजार की बात की जाए तो Ashok Leyland ने जुलाई 2020 में कुल 4282 यूनिट्स की बिक्री की जो कि पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 10,100 यूनिट्स से 58 फीसद कम थी। हालांकि जून, 2020 में बेची गई 2394 यूनिट्स से तुलना की जाए तो कंपनी ने महीने दर महीने के हिसाब से करीब 79 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है। यहां ट्रक और बस दोनों मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल (M&HCV) शामिल हैं, जिसकी कुल 1499 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) की बिक्री 2783 यूनिट्स की हुई।

निर्यात की बात की जाए तो Ashok Leyland ने जुलाई, 2020 में कुल 493 यूनिट्स का निर्यात किया जो कि बीते साल इसी अवधि में निर्यात की गई 826 यूनिट्स से 40 फीसद कम है। इसमें मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल की 206 यूनिट्स शामिल हैं जबकि लाइट कमर्शियल व्हीकल की 287 यनिट्स शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी