आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की स्कोर्पियो चलाते हुए साझा की तस्वीर, साथ ही इस हैशटैग का किया इस्तेमाल

सामनें आई तस्वीर में हेडन को ब्रिस्बेन में गाबा क्रिकेट ग्राउंड के बाहर स्कॉर्पियो चलाते हुए देखा गया था। स्नैप के साथ महिंद्रा ने मैथ्यू को टैग किया और ,IndiavsAustralia शब्द को जोड़ा। महिंद्रा ट्विटर पर 8.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबसे सक्रिय व्यापारियों में से एक है।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:08 AM (IST)
आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की स्कोर्पियो चलाते हुए साझा की तस्वीर, साथ ही इस हैशटैग का किया इस्तेमाल
मैथ्यू हेडन की तस्वीर (फोटो साभार: आनंद महिंद्रा ट्विटर हैंडल)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Anand Mahindra Tweet Update : बिजनेस टायकून और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 19 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज मैथ्यू हेडन की एक तस्वीर साझा की। जिसमें वह महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप चला रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें, मैथ्यू ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए महिंद्रा के ब्रांड एंबेसडर है। महिंद्रा स्कोर्पियो पिकअप को ऑस्ट्रेलिया में एक यूटिलिटी वाहन के रूप में बेचा जाता है और इसे  Pikup Dual Cab 4×4 के रूप में जाना जाता है।

A friend sent me this pic of Matthew Hayden outside the Gabba where #IndiavsAustralia is going down to the wire. He’s seated in an SUV that looks mildly familiar! Keep that engine revving @HaydosTweets pic.twitter.com/QB59aJQkSt— anand mahindra (@anandmahindra) January 19, 2021

पोस्ट को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने बताया कि इस तस्वीर को मैथ्यू के एक दोस्त ने भेजा था। सामनें आई तस्वीर में हेडन को ब्रिस्बेन में गाबा क्रिकेट ग्राउंड के बाहर स्कॉर्पियो चलाते हुए देखा गया था। स्नैप के साथ महिंद्रा ने मैथ्यू को टैग किया और #IndiavsAustralia शब्द को जोड़ा। महिंद्रा ट्विटर पर 8.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबसे सक्रिय व्यापारियों में से एक है। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से विभिन्न विषयों पर अपने विचार और राय साझा करते हैं। वहीं नए वाहन की लाॅन्च को भी वह अपने अकाउंट पर साझा करते हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा भारत में पेश किया गया एकमात्र पिकअप ट्रक BS4 और BS3 अनुरूप इंजन विकल्प के साथ मौजूद है। वाहन के दोनों इंजन डीजल-ईंधन से लैस हैं। इनमें पेट्रोल इंजन का कोई विकल्प नहीं है। साथ ही वाहन में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स का विकल्प दिया गया है। हालाँकि यदि आप सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं, तो स्कॉर्पियो गेटवे में एक ढहने वाला स्टीयरिंग कॉलम, वॉइस असिस्ट सिस्टम आदि को शामिल किया गया है। जो इसे सवारी करने के लिए बहुत सुरक्षित बनाता है। इसकी अधिक सुविधाओं में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।

chat bot
आपका साथी