2022 केटीएम 390 एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक हुआ ग्लोबली पेश, जानें मुख्य बदलाव

केटीएम ने 2022 KTM 390 Adventure को ग्लोबली पेश कर दिया है। इससे पहले KTM ने भारतीय बाजार में नई RC 200 और RC 125 को लॉन्च किया था। अब कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी 2022 की शुरुआत में RC390 लॉन्च कर सकती है।

By Atul YadavEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:11 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:27 AM (IST)
2022 केटीएम 390 एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक हुआ ग्लोबली पेश, जानें मुख्य बदलाव
2022 केटीएम 390 एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक हुआ ग्लोबली पेश pic Source - KTM Twitter

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KTM  स्पोर्ट्स बाइक को इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, वहीं कंपनी भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए समय दर समय कुछ न कुछ नए फीचर्स जोड़ती रहती है। यह स्पोर्ट्स बाइक अपने शानदार लुक के लिए जाना जाता है, जो युवाओं को काफी पसंद है। अपने ग्राहकों को और भी अच्छा राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए केटीएम ने 2022 KTM 390 Adventure को ग्लोबली पेश कर दिया है। नए अपडेटेड बाइक में उतना ज्यादा बदलाव नहीं मिलेगे, मुख्य रूप से कॉस्मेटिक और इलेक्ट्रानिक्स में बदलाव किए गए हैं ।

आपको बता दें, इससे पहले KTM ने भारतीय बाजार में नई RC 200 और RC 125 को लॉन्च किया था। अब कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी 2022 की शुरुआत में RC390 लॉन्च कर सकती है।

केटीएम 390 एडवेंचर बदलाव

वैसे तो KTM 2022 में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन अपडेटेट बाइक में कुछ इलेक्ट्रानिक और कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। इसके साथ - साथ केटीएम 390 एडवेंचर में 2 अन्य कलर ऑप्शन जुड़ गए हैं, जिससे ग्राहकों को अपना मनपसंद कलर ऑप्शन को चूज करने का मौका मिलेगा।

नए इलेक्ट्रानिक बदलाव की बात करें तो, KTM 390 Adventure में दो अलग-अलग मोड में चेंज करने के लिए कंट्रोल पैनल मिलेगा- स्ट्रीट और ऑफ-रोड मोड, जिससे राइडर्स ड्राइव के समय अपने मोड ऑफ राइड का चयन कर सकें।

व्हील्स में हुए बदलाव

केटीएम के इस एडवेंचर बाइक के अलॉय व्हील्स को भी अपडेट किया है। जहां इसे अब 12 स्पोक के बजाय 10-स्पोक के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, रिम्स को सख्त रखा गया है, ताकि राइडर्स ऑफ-रोड पर बाइक लेकर निकलें तो वह बाइक को आसानी से संभालने में सक्षम हों और बेफिक्र होकर अपने राइड का आनंद ले सकें।

न्यू कलर ऑप्शन

केटीएम 390 एडवेंचर में दो और कलर ऑप्शन को जोड़ा गया है, जिसमें ऑरेंज ब्लैक, ब्लू ऑरेंज शामिल है।

इंजन और गियरबॉक्स

केटीएम के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की ही तरह इसमें 373 CC, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 43.5 PS की मैक्सिमम पॉवर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी