इंतजार खत्म: भारत में जल्द लॉन्च होगी सुजकी की सबसे दमदार बाइक Hayabusa, कंपनी ने टीजर जारी कर दिया संकेत

Suzuki Hayabusa 300 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने के लिए काफी प्रसिद्व थी। जिसे कठोर मानदंडो के कारण बंद कर दिया गया था। लोगों में इस बाइक के प्रति क्रेज को देखते हुए जापानी निर्माता ने इसे कुछ सप्ताह पहले ही इसके वापसी के संकेत दिए थे।

By BhavanaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:57 AM (IST)
इंतजार खत्म: भारत में जल्द लॉन्च होगी सुजकी की सबसे दमदार बाइक Hayabusa, कंपनी ने टीजर जारी कर दिया संकेत
सुजुकी हायाबुसा की तस्वीर (फोटो साभार: सुजुकी)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Hayabusa India Launch: लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुजुकी हायाबुसा की भारत में एंट्री पर कंपनी ने मुहर लगा दी है। हाल ही में सुजुकी इंडिया ने भारत में नई पीढ़ी की हायाबुसा का एक आधिकारिक टीज़र वीडियो भी जारी किया है। जिसमें 'Coming Soon' लिखा है। इस बात से यह साफ हो गया है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Suzuki Motorcycle India (@suzuki2wheelers)

सामनें आए टीजर वीडियो में फ्यूलकॉन की साइड प्रोफाइल के ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न गोल्ड कलर स्कीम में सिल्हूट को देखा जा सकता है। जिसमें मस्कुलर ईंधन टैंक, लंबी विंडस्क्रीन और रियर हम्प की झलक दी गई है। जानकारी के लिए बता दें, हायाबुसा 300 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने के लिए काफी प्रसिद्व थी। जिसे कठोर मानदंडो के कारण बंद कर दिया गया था। लोगों में इस बाइक के प्रति क्रेज को देखते हुए जापानी निर्माता ने इसे कुछ सप्ताह पहले ही इसके वापसी के संकेत दिए थे। लेकिन इसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। हालांकि इसके इंजन में बड़े बदलाव किए जाएंगे।

भारत में इस लोकप्रिय स्पोर्ट्स टूरर बाइक की कीमत लगभग 20 लाख (एक्स-शोरूम) तय की जा सकती है। इसे कंपनी तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में पेश करेगी। वहीं 2021 सुजुकी हायाबुसा में 1,340cc इनलाइन चार-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का उपयोग किया जाएगा। जो 190 hp की पावर ( पहले से 7 hp अधिक) और 9,700 rpm पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

इसके अन्य बदलावों में नया एलईडी हेडलैम्प और एक बड़ा सेमी डिस्प्ले वाला अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। वहीं 6-एक्सिस IMU के साथ तीन पावर मोड सेलेक्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, तीन लेवल इंजन ब्रेक कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल कॉर्नरींग ABS और हिल होल्ड असिस्ट दिए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी