कंफर्म: 2020 Mahindra Thar की बुकिंग इस सप्ताह में होगी शुरू, 10 लाख से भी कम हो सकती है कीमत, जानें क्या मिलेंगे खास फीचर्स

2020 Mahindra Thar में ऑल-न्यू डिज़ाइन नया इंटीरियर और अधिक शक्तिशाली इंजन विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार 2020 महिंद्रा थार को 3 वेरिएंट - AX AX (O) और LX में उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:43 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:48 AM (IST)
कंफर्म: 2020 Mahindra Thar की बुकिंग इस सप्ताह में होगी शुरू, 10 लाख से भी कम हो सकती है कीमत, जानें क्या मिलेंगे खास फीचर्स
2020 Mahindra Thar की प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2020 Mahindra Thar Bookings: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भारत में जल्द अपनी बहुप्रतिक्षित कार 2020 Thar को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को आधिकारिक रूप से 2 अक्टूबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। जिसके साथ ही महिंद्रा अपने 75 वें संस्थापक दिवस को भी मनाएगा। फिलहाल आपको बता दें, कि कंपनी नई थार की बुकिंग भी 2 अक्टूबर से शुरू करेगी। हालांकि कुछ डीलरों ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

3 वैरिएंट में किया जाएगा लॉन्च: नई महिंद्रा थार 2020 नए फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी। इस चेसिस पर नई स्कॉर्पियो को भी तैयार किया जाएगा। इस कार में ऑल-न्यू डिज़ाइन, नया इंटीरियर और अधिक शक्तिशाली इंजन विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार 2020 महिंद्रा थार को 3 वेरिएंट - AX, AX (O) और LX में उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा।

2 इंजन का मिलेगा विकल्प: बतौर इंजन इस कार में एक 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा। जिसमें पेट्रोल मॉडल 150bhp की पावर और 320Nm का टार्क पैदा करता है, वहीं डीजल इंजन 130bhp की पावर और 320Nm का टार्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एएमटी(AMT) और एक 6-स्पीड मैनुअल(MT) शामिल होगा।

6 रंगों के साथ मिलेंगे कई खास फीचर्स: नई महिंद्रा थार 6 बाहरी रंग विकल्पों - रेड रेज, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक, मिस्टिक कॉपर और रॉकी बेज में लॉन्च की जाएगी। जिसमें इसका टॉप-स्पेक LX एएमटी पेट्रोल और डीजल मॉडल सिर्फ 4 कलर ऑप्शन- रॉकी बेज, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और मिस्ट्री कॉपर में पेश किया जाएगा। बता दें, थार में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जो एप्पेल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), ड्यूल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), सीट बेल्ट अलर्ट को भी शामिल किया जाएगा।

क्या होगी कीमत: रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नई थार की कीमत 9.75 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। जो इसके सॉफ्ट टॉप पेट्रोल मॉडल की होगा। वहीं डीजल मॉडल के साथ एंट्री-लेवल AX मैनुअल की कीमत 10.49 लाख रुपये होने की उम्मीद है।  

chat bot
आपका साथी