2019 Maruti Suzuki Baleno की बुकिंग शुरू, लेकिन करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

2019 Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:39 PM (IST)
2019 Maruti Suzuki Baleno की बुकिंग शुरू, लेकिन करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
2019 Maruti Suzuki Baleno की बुकिंग शुरू, लेकिन करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकती है। अफवाहों की मानें तो नई Baleno को कंपनी फरवरी के पहले हफ्ते लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस कार की आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक NEXA के शोरूम्स से इस कार को 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। हमने इस कार की डिलीवरी को लेकर जब डीलरशिप से बात की तो करीब 2 से 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड बताया गया।

इस कार की पहले भी कई स्पाई तस्वीरें आ चुकी हैंI इसमें नए फॉग लैप, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट, मशिन फिनिशिंग वाले अलॉय व्हील्स के साथ नए LED टेल लैंप्स भी दिए जाएंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 2019 Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट में स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट वॉर्निंग, पार्किंग सेंसर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसके सभी वेरिएंट्स में ड्यूल एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट और ABS फीचर्स दिए जाएंगे।

2019 Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट Sigma, Delta, Zeta और Alpha वेरिएंट्स में लॉन्च होगी। 2019 Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट के बेस Sigma पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.4 लाख के आसपास होगी। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन Alpha डीजल वेरिएंट की कीमत करीब 8.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

Maruti Baleno के फेसिलफ्ट वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें भी मौजूदा वर्जन वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 83bhp की मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके डीजल वेरिएं में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा जो 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे। इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट में ग्राहकों को CVT का भी विकल्प मिलेगा। Maruti Suzuki नई अपनी नई Baleno को मार्च तक लॉन्च कर सकती है।

2019 Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट अपने पहले वर्जन की तरह ही NEXA आउटलुक्स पर एक्सक्यूसिव बिकेगी। इसका मुकाबला Hyundai Elite i20, Volkswagen Polo और Honda Jazz के साथ आने वाली Tata 45X हैचबैक से होगा।

फेसलिफ्ट Baleno में फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर मिलेगा। बंपर के सेंटर पर बड़ा एयर डैम और अलग-अलग वेंट्स दिए गए हैं और ग्रिल वर्तमान की तुलना में पहले से बड़ी और स्लिम होगी। इसके अलावा ग्रिल के नीचे की तरफ क्रोम स्ट्रिप दिया गया है। वहीं, हेडलैंप क्लस्टर पर क्रोम इंसर्ट्स देखने को मिलेंगे।

फेसलिफ्ट Baleno के बेस वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप मिल सकता है, जो कि अभी यह फीचर सिर्फ अल्फा वेरिएंट में ही मिलता है। इसके अलावा इंटीरियर में कुछ नए फीच्स के साथ नए अपडेट्स भी मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी