2019 Mahindra TUV300 SUV की चेन्नई की सड़कों पर हो रही है टेस्टिंग, जानें क्या होगा खास

Mahindra TUV300 facelift के प्रोटोटाइप को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 08:19 AM (IST)
2019 Mahindra TUV300 SUV की चेन्नई की सड़कों पर हो रही है टेस्टिंग, जानें क्या होगा खास
2019 Mahindra TUV300 SUV की चेन्नई की सड़कों पर हो रही है टेस्टिंग, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mahindra ने हाल ही में बताया था कि वो अपनी TUV300 facelift पर काम कर रही है। भारतीय कार निर्माता कंपनी के मुताबिक वो अपने कॉम्पेक्ट SUV के अपडेटेड वर्जन को साल 2019 में लॉन्च करेगी। इस घोषणा के कुछ दिनों के भीतर ही Mahindra TUV300 facelift के प्रोटोटाइप को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

फोटो में दिखाई दे रही TUV300 facelift के एक्सटीरियर डिजाइन को कवर किया गया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस SUV में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। कार में नए फीचर्स के साथ BS-IV कॉम्प्लाइंट इंजन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

2019 Mahindra TUV300 facelift के एक्सटीरियर को कवर करके रखा गया है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की बात करें तो इसमें कई ग्राफिक्स अपडेट्स दिए जाएंगे। SUV की बूट-माउंटेड स्पेयर व्हील को नया एक्स-शेप्ड कवर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें नए अलॉय व्हील्स के साथ पहली बार LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स दिए जा सकते हैं।

SUV की ली गई स्पाई इमेजेस में कैबिन की एक झलक दिखाई दे रही है। फोटो में इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखाई दे रहा है, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें टच स्क्रीन दी गई है।

TUV300 facelift को लेकर Mahindra के एक अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि इसके लुक से साथ इसकी तकनीक और इंजीनियरिंग पर भी कंपनी ने काफी निवेश किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कार की बॉडी के साथ इसके सेफ्टी फीचर्स में भी काफी बदलाव किए गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 Mahindra TUV300 facelift में 1995cc, 3-सिलिंडर ऑयल बर्नर 1.5-लीटर mHawk100 डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 100 bhp की मैक्सिमम पावर और 240 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

फोटो स्रोत: पुरुष डी मैन/यूट्यूब

यह भी पढ़ें:

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप

TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

गाड़ी की नंबर प्लेट में नहीं किया ये बदलाव तो 500 रुपये का जुर्माया या 3 महीने की होगी जेल

chat bot
आपका साथी