Honda Amaze का नया वेरिएंट VX CVT भारत में हुआ लॉन्च, सुविधा के साथ बढ़ी कार की सुरक्षा

Honda Amaze VX CVT भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसके पेट्रोल मॉडल की पैन इंडिया एक्स-शोरूम कीमत 8.57 लाख रुपये है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 09:15 AM (IST)
Honda Amaze का नया वेरिएंट VX CVT भारत में हुआ लॉन्च, सुविधा के साथ बढ़ी कार की सुरक्षा
Honda Amaze का नया वेरिएंट VX CVT भारत में हुआ लॉन्च, सुविधा के साथ बढ़ी कार की सुरक्षा

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Honda Amaze VX CVT भारतीय बाजार में लॉन्च हो कर दी गई है। इसके पेट्रोल मॉडल की पैन इंडिया एक्स-शोरूम कीमत 8.57 लाख रुपये है। वहीं, Honda Amaze डीजल VX CVT की एक्स-शोरूम कीमत 9.57 लाख रुपये है। Honda Cars India Ltd (होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड) ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सिडान के नई ट्रिम को पेट्रोल और डीजल दोनों में लॉन्च किया है। पहले Amaze CVT के साथ S और V ट्रिम लेवल्स में उपलब्ध थी, लेकिन अब ये मैनुअल ट्रांसमिशन के पेट्रोल और डीजल इंजन के लिए E, S, V और VX ट्रिम में उपलब्ध है। वहीं, CVT मॉडल के पेट्रोल और डीजल इंजन में यह S, V और VX ट्रिम में उपलब्ध है।

सेफ्टी फीचर्स

Honda ने Amaze रेंज में नए सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। 2019 Honda Amaze में अब फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलार्म बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। बता दें कि Amaze में पहले से ही ABS, ड्यूल एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्स

नई Honda Amaze ट्रिम लेवल में 17.7 सेंटीमीटर टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Android Auto (एंड्रॉइड ऑटो) and Apple CarPlay (एप्पल कारप्ले) को स्पोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें स्टीयरिंग- माउंटेड वॉयस कंट्रोल स्वीचेज और रियर कैमरा दिया गया है।

परफॉर्मेंस

इसमें कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें पावर के लिए 1.2-लीटर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर DOHC i-DTEC डीजल इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 88.76 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल इंजन 98.63 bhp की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, CVT डीजल इंजन 78.9 bhp की पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम        

chat bot
आपका साथी