2019 Ford Figo की कीमतों में हुई भारी कटौती, कुछ दिनों पहले ही हुई थी लॉन्च

2019 Ford Figo के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में Ford India ने बदलाव किया है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 09:13 AM (IST)
2019 Ford Figo की कीमतों में हुई भारी कटौती, कुछ दिनों पहले ही हुई थी लॉन्च
2019 Ford Figo की कीमतों में हुई भारी कटौती, कुछ दिनों पहले ही हुई थी लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Ford Figo के बड़े वेरिएंट्स की कीमतों को Ford India की तरफ घटाया गया है। हालांकि, इसका बेस वेरिएंट पहले के मुकाबले महंगा हो गया है। कंपनी ने अपनी इस हैचबैक के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बदलाव किया है। 2019 Ford Figo के बेस पेट्रोल वेरिएंट (Ambiente) की अब शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपये हो गई है। पहले के मुकाबले इस कार की कीमतों में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, 2019 Ford Figo के बेस डीजल वेरिएंट (Ambiente) की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये हो गई है। इसकी कीमतों में कंपनी ने 18,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि, खास बात यह है कि कंपनी ने अपने टॉप Titanium और Titanium की कीमतों को बढ़ाने की जगह घटाया है। नई कीमतें 1 अप्रैल 2019 से लागू हैं।

2019 Ford Figo Titanium वेरिएटं

2019 Ford Figo पेट्रोल Titanium की कीमत में 39,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 6 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 7.7 लाख रुपये हो गई है। 2019 Ford Figo डीजल Titanium की कीमत में 29,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 6.9 लाख रुपये हो गई है।

2019 Ford Figo Titanium Blu वेरिएटं

2019 Ford Figo पेट्रोल Titanium Blu की कीमत में 29,000 रुपये की कटौती की गई है। इसकी कीमत 6.94 लाख रुपये से घट कर 6.65 लाख रुपये हो गई है। 2019 Ford Figo डीजल Titanium Blu की कीमत में 19,000 रुपये की कटौती की गई है। इसकी कीमत 7.74 लाख रुपये से घट कर 7.55 लाख रुपये हो गई है।

माना जा रहा है कि कंपनी की तरफ से टॉप वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती से इसकी बिक्री पर असर पड़ेगा। कंपनी ने अपने कम बिकने वाले वेरिएंट्स की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसकी कीमतों में कटौती की है। हालांकि, ऐसे में देखना रोचक होगा कि बेस वेरिंट्स की कीमतों में बढ़ौतरी का इसकी बिक्री पर क्या असर पड़ेगा।

2019 Figo में पावर के लिए ड्रैगन-सीरीज 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 94 bhp की पावर जेनरेट करेगा। वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 121 bhp की पावर और 1.5-लीटर TDCi डीजल इंजन 99 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

नोट- यहां दी गई सारी दिल्ली-एक्स शोरूम कीमतें हैं

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम       

chat bot
आपका साथी