लॉन्ग ड्राइव को आसान बना देते हैं कार के ये फीचर्स, क्या इनका इस्तेमाल जानते हैं आप?

अगर आपके पास पहले से कोई कार है और इसमें काफी ज्यादा फीचर्स हों तो इस बात की भी सम्भावना काफी ज्यादा है कि कार के कुछ फीचर्स के बारे में आपको जानकारी ही ना हो आज हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताएंगे।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:53 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:16 AM (IST)
लॉन्ग ड्राइव को आसान बना देते हैं कार के ये फीचर्स, क्या इनका इस्तेमाल जानते हैं आप?
चाइए बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस तो कार में ये फीचर्स हैं जरूरी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय मार्केट में जितनी भी कारें लॉन्च की जा रही हैं उनमें से ज्यादातर में बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं जिससे कार ओनर को एक बेहतरीन ड्राइव एक्सपीरियंस हासिल हो सके। अगर किसी कार में फीचर्स की कमी हो तो इससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस पर काफी असर पड़ता है और ग्राहक के लिए ऐसी कार खरीदना घाटे का सौदा साबित होता है। ऐसे में अगर आपके पास पहले से कोई कार है और इसमें काफी ज्यादा फीचर्स हों तो इस बात की भी सम्भावना काफी ज्यादा है कि कार के कुछ फीचर्स के बारे में आपको जानकारी ही ना हो, ऐसे में आज हम आपको उन कम्फर्ट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आमतौर पर प्रीमियम कारों में ऑफर किए जाते हैं लेकिन ग्राहक कई बार इनका इस्तेमाल करना नहीं जान पाते हैं।

कार क्रूज कंट्रोल

कार क्रूज कंट्रोल एक ऐसा फीचर है जो लॉन्ग ड्राइव के दौरान आपको थकान से बचा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस फंक्शन का इस्तेमाल करके आप बार बार कार में गियर लगाने या फिर इसे एक्सेलेरेट करने से बच सकते हैं। हालांकि कार का ये फीचर्स लंबे और खाली हाइवेज पर ड्राइविंग करने के लिए बनाया गया है।

हेड बोर्ड

मान लीजिए कि आप एक ऐसी लोकेशन पर अपनी करा को ड्राइव कर रहे हैं जिसके बारे में आपको आईडिया ना हो तो ऐसे में रास्ता ना भूलने के लिए आप मैप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसमें काफी दिक्कत होती है और वो भी तब, जब अप खुद ही कार ड्राइव कर रहे हों। ऐसे में बहुत सी प्रीमियम कारों में अब हेड बोर्ड दिया जाता है जो ड्राइविंग के दौरान मैप देखना बेहद आसन कर देता है।  

इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स

इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स को आप एक बटन क्लिक करके ही अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान आपको इस सीट को एडजस्ट करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। बस एक बटन दबाते ही आप अपनी पसंदीदा पोजीशन सेट कर सकते हैं।

कूलिंग सीट्स

कूलिंग सीट्स ज्यादातर प्रीमियम कारों में ऑफर किया अजाने वाला फीचर है। इसकी मदद से आप बिना एयर कंडीशनर चलाए भी बेहरीन कूलिंगहासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस फीचर में फ्रंट सीट्स के नीचे फैन लगाए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी