महज 5.50 लाख की Triber में आसानी से फिट हो जाएगी 7 लोगों की फैमिली

Renault Triber एक दमदार फैमिली कार है जिसमें 7 लोगों का बड़ा परिवार एक बार में ही फिट हो जाता है। इतना ही नहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत में मिलने वाली कुछ हैचबैक कारों के कीमत Triber से भी महंगी है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 12:15 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:36 AM (IST)
महज 5.50 लाख की Triber में आसानी से फिट हो जाएगी 7 लोगों की फैमिली
Renault Triber है भारत की सबसे सस्ती फैमिली कार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में अगर सबसे सस्ती एमपीवी की बात की जाए तो इसमें रेनो Triber का नाम सबसे पहले आता है। ये एक दमदार फैमिली कार है जिसमें 7 लोगों का बड़ा परिवार एक बार में ही फिट हो जाता है। इतना ही नहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत में मिलने वाली कुछ हैचबैक कारों के कीमत Triber से भी महंगी है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये आम आदमी के लिए कितनी किफायती फैमिली कार है। अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको Triber से जुड़ी अहम जानकारियां देने जा रहे हैं।  

Renault Triber को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट के लिए 4 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। यानि कि Renault Triber केवल स्पेसियस और किफायती ही नहीं, बल्कि भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। इसके बेस मॉडल के बारे में बात करें तो ये है Renault Triber RXE जिसे भारत में 5,50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।

Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Triber के फ्रंट में लोअर ट्रायंगल और क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रटन सस्पेंशन और रियर में टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन है।

डाइमेंशन की बात की जाएतो Triber की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1739 mm, फ्रंट ट्रैक 1547 mm, रियर ट्रैक 1545 mm, ऊंचाई 1643 mm, व्हीलबेस 2636 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 182 mm, बूट स्पेस लाइफ मोड 625 लीटर, बूट स्पेस ट्राइब मोड 84 लीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर की है। फीचर्स की बात करें तो Triber में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, सेकेंड एंड थर्ड रो सीट के लिए एसी वेंट्स औक सेफ्टी के लिए एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं।

chat bot
आपका साथी