ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवीज, जानें कीमत और फीचर्स

आपकी फैमिली में 5 मेंबर्स हैं तो आप एक कॉम्पैक्ट एसयूवी का ऑप्शन चुन सकते हैं। ये आकार में किसी फुल साइज एसयूवी से से छोटी होती हैं लेकिन इनमें जबरदस्त पावर वाला इंजन दिया जाता है साथ ही इसमें फीचर्स की भी कोई कमी नहीं होती है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:46 PM (IST)
ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवीज, जानें कीमत और फीचर्स
ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवीज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एक एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन आपकी फैमिली में 5 मेंबर्स हैं तो आप एक कॉम्पैक्ट एसयूवी का ऑप्शन चुन सकते हैं। ये आकार में किसी फुल साइज एसयूवी से से छोटी होती हैं लेकिन इनमें जबरदस्त पावर वाला इंजन दिया जाता है साथ ही इसमें फीचर्स की भी कोई कमी नहीं होती है। आज हम आपके लिए भारत में बेहद ही पॉपुलर हो चुकी कॉम्पैक्ट एसयूवीज लेकर आए हैं जिसमें ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से फीचर्स दिए जाते हैं। तो चलिए जानते हैं ये एसयूवीज और कितनी है इनकी कीमत।

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा में 3 इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, वहीं क्रेटा के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटिड फ्रंट सीटों, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

कीमत : इस एसयूवी की कीमत 999,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Kia Seltos

Kia Seltos में पहला 1497cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और IVT ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। दूसरा 1353cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 138 Hp की पावर और 1500-3200 Rpm पर 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 DCT के ऑप्शन में है। इसमें तीसरा 1493cc का इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है।

कीमत : इस एसयूवी की कीमत 995,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।  

chat bot
आपका साथी