Maruti Dzire और Amaze facelift में से कौन सी सेडान कार आपके लिए रहेगी सही, यहां जानें

सेडान कारों का क्रेज़ एसयूवी कारों के मुकाबले भले कम हो लेकिन आज भी सेडान कारों की मांग कुछ कम नहीं है। अपने इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं भारत में मिलने वाली सस्ती सेडान कारों के बारे में जिन्हें आप इस त्यौहारी सीजन खरीद सकते हैं।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 12:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:42 AM (IST)
Maruti Dzire और Amaze facelift में से कौन सी सेडान कार आपके लिए रहेगी सही, यहां जानें
Maruti Dzire और Amaze facelift में से कौन सी सेडान कार आपके लिए रहेगी सही

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा कार्स इंडिया ने भारत में 2021 Amaze फेसलिफ्ट को कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया है। इस कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए गये हैं, लेकिन ग्राहकों को इसके एक्सटीरियर में काफी बदलाव मिलेंगे। आपको बता दें कि 2021 Honda Amaze एक किफायती सेडान कार है। इसका मुकाबला भारत में पॉपुलर सेडान कार मारुति सुजुकी डिज़ायर से है। आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं भारत में मिलने वाली इन दो सेडान कारों के बारे में कंपैरिजन जिन्हें आप इस त्यौहारी सीजन पर खरीद सकते हैं।

Maruti Dzire : Maruti Dzire की बात करें तो इस सबकॉम्पैक्ट सेडान में फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट उपलब्ध है। ऑडियो इन्फोसिस्टम ट्रैक चेंज, वॉल्यूम अप / डाउन, रेडियो, मीडिया, सेटअप, सीएच / एफएलजी और डीएसपी / एएनटी जैसे बेसिक फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन जैसे फीचर्स इस कार में देखने को मिल जाते हैं।

इंजन और पॉवर : इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड के-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89 बीएचपी और 113 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा। Dzire 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT ऑप्शन के साथ आती है। Dzire 23.26 kmpl का माइलेज देती है। कीमत की बात करें इसे 5.99 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

2021 Honda Amaze facelift : जापानी कार निर्माता होंडा ने हाल ही में अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके एक्सटीरियर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, एक ट्वीड फ्रंट ग्रिल और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट शामिल हैं। अन्य जगहों पर, मॉडल में नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, क्रोम इंसर्ट के साथ रिफ्रेश्ड रियर बम्पर और सी-शेप्ड एलईडी टेल लाइट्स मिलते हैं। अंदर, 2021 होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट एक रियर-व्यू कैमरा से लैस है जो डैशबोर्ड और डोर-पैड के लिए तीन अलग-अलग व्यू देता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो मॉडल में पैडल शिफ्टर्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन है। सब-फोर मीटर सेडान को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें E, S, V और VX शामिल हैं।

इंजन और पॉवर : इस दमदार सेडान कार की शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये तय की गई है। नई अमेज फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा, जो 89 bhp और 110 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है, और एक 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन होगा। जो 99 bhp की पावर और 200 Nm का टार्क उत्पन्न करता है, इसके अलावा इन इंजनों के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी के बीच एक ऑप्शन शामिल होगा।  

chat bot
आपका साथी