फरवरी महीने में इन 6 Cars और Bikes की भारत की सड़कों पर हुई एंट्री

Mahindra XUV300 से लेकर Honda CB300R जैसी कार्स और बाइक्स इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:37 AM (IST)
फरवरी महीने में इन 6 Cars और Bikes की भारत की सड़कों पर हुई एंट्री
फरवरी महीने में इन 6 Cars और Bikes की भारत की सड़कों पर हुई एंट्री

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mahindra XUV300 से लेकर Honda CB300R जैसी कार्स और बाइक्स इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स और कार्स में लेटेस्ट फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इन वाहनों में सेफ्टी के बड़े फीचर्स दिए गए हैं। हम आपको इन कार्स और बाइक्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

Mahindra XUV300

कीमत- Mahindra XUV300 के पेट्रोल इंजन (W4 वेरिएंट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल इंजन (W4 वेरिएंट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। परफॉर्मेंस- Mahindra XUV300 के डीजल वेरिएंट में पावर के लिए 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 115 Bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट में पावर के लिए 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 110 Bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Skoda Rapid Monte Carlo कीमत- Skoda Rapid Monte Carlo के 1.6 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.16 लाख रुपये है। वहीं, 1.6 पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.36 लाख रुपये है। बात करें 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये है। वहीं, 1.5 डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 14.26 लाख रुपये है। परफॉर्मेंस- Skoda Rapid Monte Carlo में पावर के लिए 1.5 लीटर TDI डीजल इंजन दिया गया है, जो 110 PS का पावर औऱ 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.6 लीटर के MPI पेट्रोल में 105 PS का मैक्सिमम पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।

Lamborghini Huracan Evo

कीमत- Lamborghini की नई Huracan Evo की एक्स शोरूम कीमत 3.73 करोड़ रुपये है। परफॉर्मेंस- Huracan Evo में 5.2 नैचुरली-एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 640bhp की पावर और 6,500 आरपीएम पर 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस सुपरकार को एक्सेलेरेट करने पर 0-100 kmph की रफ्तार 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार को 0-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 9 सेकंड का वक्त लगता है।

Honda CB300R कीमत- Honda की एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये है। परफॉर्मेंस- Honda CB300R में पावर के लिए 286 सीसी का DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 22.4 kw की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 27.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

2019 Triumph Street Twin और Street Scrambler कीमत- 2019 Triumph Street Twin की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये है। वहीं, 2019 Triumph Street Scrambler की एक्स-शोरूम कीमत 8.55 लाख रुपये है। परफॉर्मेंस- 2019 Triumph Street Twin में 900सीसी, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इससे पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें 18 फीसद ज्यादा पावर मिलेगा। इसका इंजन 64bhp का पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 2019 Triumph Street Scrambler में भी अपग्रेडेड 900सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले 18 फीसद ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन 64bhp की पावर जेनरेट करता है।

2019 Kawasaki Versys 1000 कीमत- 2019 Kawasaki Versys 1000 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये है। परफॉर्मेंस- Kawasaki Versys 1000 में पावर के लिए 1043सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 118bhp की पावर और 7500 आरपीएम पर 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

 

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल  

chat bot
आपका साथी