भारत में 125 सीसी इंजन वाले ये हैं टॉप 5 Scooters, कीमत 57,500 रुपये से शुरू

125cc सेगमेंट में इन पांच स्कूटर्स को भारतीय ग्राहक कर रहे हैं पसंद

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:17 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:09 AM (IST)
भारत में 125 सीसी इंजन वाले ये हैं टॉप 5 Scooters, कीमत 57,500 रुपये से शुरू
भारत में 125 सीसी इंजन वाले ये हैं टॉप 5 Scooters, कीमत 57,500 रुपये से शुरू

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अगर आप एक बेहतर फीचर वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो, हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपके लिए 125cc सेगमेंट में पांच सबसे लोकप्रिय स्कूटर्स को लेकर आए हैं, जिन्हें भारतीय ग्राहक पसंद कर रहे हैं। इनमें से कई स्कूटर्स हाल ही में भारत में लॉन्च हुए हैं। तो जानते हैं इन स्कूटर्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में ताकी आप अपनी पसंद का स्कूटर खुद चुन सकें।

Hero Destini 125

Hero Destini 125 को पावर देने के लिए इसमें 125 cc इंजन दिया गया है, जो 6750 rpm पर 8.7 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) स्टेंडर्ड ब्रेकिंग मिलता है। CBS ब्रेकिंग सिस्टम दोनों ही स्कूटर्स के स्टेंडर्ड वर्जन में उपलब्ध है। Hero Destini 125 के LX वेरिएंट की कीमत 54,650 रुपये है। वहीं, टॉप-एंड VX वेरिएंट की कीमत 57,500 रुपये है।

Honda Activa 125

Honda Activa 125 में 125 cc इंजन दिया गया है, जो 6500 rpm पर 8.52 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 10.54 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। Honda Activa125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 59,921 रुपये है। वहीं, अलॉय व्हील्स वाले मॉडल की कीमत 61,858 रुपये है। जबकि, डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स फीसर्च वाले टॉप-नॉच ट्रिम वेरिएंट की कीमत 64,307 रुपये है।

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 में 125 cc इंजन दिया गया है, जो 7000 rpm पर 8.5 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। Suzuki Access 125 के ड्रम ब्रेक्स वाले बेस वेरिएंट की कीमत 55,666 रुपये है। वहीं, डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 58,350 रुपये है। जबकि, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम से लैस टॉप-एंड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 59,325 रुपये है।

TVS NTorq 125

TVS NTorq 125 स्कूटर सेगमेंट में कंपनी का फ्लेगशिप मॉडल है, जिसमें स्पोर्टी स्टाइल के साथ शानदार परफॉर्मेंस वाले फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नया CVTi-REVV 124.79cc सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 9.25bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे है। फीचर्स की बात करें तो यह भारत का पहला स्मार्ट-कनेक्टेड स्कूटर है। इसमें SmartXonnect सिस्टम, एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड कनेक्टेड टेक्नोलॉजी सिस्टम दिया गया। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 59,712 रुपये है।

Suzuki Burgman Street

Suzuki Burgman Street की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 68,345 रुपये है। इसमें 125cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.7Ps की मैक्सिमम पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है।

chat bot
आपका साथी