ये 4 CNG कारें आएंगी आपको पसंद, बेहतर परफॉर्मेंस के साथ मिलता है शानदार माइलेज

बेहतर फीचर्स वाली ये 4 CNG कारें देती हैं भारतीय सड़कों पर देती हैं शानदार माइलेज

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:08 AM (IST)
ये 4 CNG कारें आएंगी आपको पसंद, बेहतर परफॉर्मेंस के साथ मिलता है शानदार माइलेज
ये 4 CNG कारें आएंगी आपको पसंद, बेहतर परफॉर्मेंस के साथ मिलता है शानदार माइलेज

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अगर आप CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए 4 ऐसी CNG कारें लेकर आए हैं जिनमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज मिलता है। इन कार में आपको कई बेहतर फीचर्स मिलते हैं। तो जानते हैं इन कारों के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकी आप अपनी पसंद की कार खुद चुन सकें।

Maruti Suzuki Eeco- STD CNG

Maruti Suzuki Eeco में 1.2-लीटर इंजन दिया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 73hp का मैक्सिमम पावर मिलता है। जबकि, CNG वेरिएंट मे 64hp का मैक्सिमम पावर मिलता है। कंपनी के मुताबिक Eeco में 21.8 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। इसके 5 सीटर स्टेंडर्ड CNG वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.04 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Alto K10- LXI (O) CNG

Alto K10 में मारुति का 1.0-लीटर K-सीरीज इंजन दिया गया है, जो फेक्ट्री फिटेड CNG किट और i-GPI तकनीक से लैस LXI (O) वेरिएंट में भी आती है। CNG वेरिएंट में K10 का इंजन दिया गया है, जो 58hp का मैक्सिमम पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक यह कार 32.36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। LXI (O) CNG वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.16 लाख रुपये है।

Santro Magna CNG

नई Santro फेक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.1-लीटर पेट्रोल मोटर दिया गया है, जो 59hp का मैक्सिमम पावर और 84Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके CNG वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.23 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Ertiga- VXI CNG

Maruti Suzuki Ertiga के VXI CNG वेरिएंट में 1.4-लीटर मोटर दिया गया है, जो 80hp का मैक्सिमम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 22.80 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इसके VXI CNG वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.27 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें:

TVS Sport Special Edition शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 40,088 रुपये
इन 3 महीने में भारत में लॉन्च होंगी ये 5 दमदार बाइक्स, जानें क्या होंगी इनकी कीमत
TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

Hyundai Santro vs Maruti Suzuki Celerio: भारतीय ग्राहकों के लिए किसके फीचर्स हैं सबसे बेहतर  

chat bot
आपका साथी