घर बैठे अप्लाई करें ड्राइविंग लाइसेंस, मात्र 10 आसान स्टेप को करना होगा फॉलो

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है। इसको आप दो तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन। अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है तो सबसे पहले आपका लर्नर लाइसेंस बनेगा। लर्नर लाइसेंस के बाद परमानेंट लाइसेंस बनता है।

By Atul YadavEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:36 AM (IST)
घर बैठे अप्लाई करें ड्राइविंग लाइसेंस, मात्र 10 आसान स्टेप को करना होगा फॉलो
घर बैठे अप्लाई करें ड्राइविंग लाइसेंस, मात्र 10 आसान स्टेप को करना होगा फॉलो

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोना काल के दौरान लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन करने के बाद टेस्ट के लिए भी वेटिंग पीरियड पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है। हालांकि, सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है, ता कि लोगों को मुसीबतों का सामना न करना पड़े। अगर आप बिना किसी झंझट के घर बैठे आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए 10 आसान टिप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे करें आवेदन

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है। इसको आप दो तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन। अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है तो सबसे पहले आपका लर्नर लाइसेंस बनेगा। लर्नर लाइसेंस के बाद परमानेंट लाइसेंस बनता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे। इसके अलावा आप अपने फॉर्म को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवदेन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए 10 आसान स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

1- सबसे पहले ऑनलाइन आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।

2- इसके बाद होम पेज पर जाकर आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा। फिर ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करें।

3- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको अपना राज्य चुनने का विकल्प मिलेगा।

4- राज्य के चुनाव के बाद ये आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में से आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

5- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे जरूरी डॉक्यूमेंट्स का लिस्ट शो होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

6- इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी खाली दिए गए बॉक्स में भरनी होगी।

7- जानकारी भरने के साथ ही आपको अपने मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

8- डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको अपनी स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।

9- अपलोड करने के बाद स्क्रीन पर पेमेंट पेज खुल जाएगा, जहांआपको पहले से निर्धारित 350 रुपए देने होंगे। ये धनराशि जमा करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट विकल्पों का इस्तेमाल करना होगा।

10- सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद एक रिसीप्ट जेनेरेट हो जाएगी,जिसे आप डाउनलोड करके अपने लैपटॉप या फ़ोन में सेव कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी