घर पर कार वॉशिंग के समय जरूर फॉलो करें ये आसान से टिप्स

आप अपनी कार को घर पर ही वॉश करते हैं और कम पानी के खर्च में इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं तो आज हम आपको इसका सही तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल कार की सफाई करते समय कई बार लोग कुछ गलती करते हैं

By Vineet SinghEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:03 PM (IST)
घर पर कार वॉशिंग के समय जरूर फॉलो करें ये आसान से टिप्स
घर पर कार वॉशिंग के समय जरूर फॉलो करें ये आसान से टिप्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपनी कार को घर पर ही वॉश करते हैं और कम पानी के खर्च में इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं तो आज हम आपको इसका सही तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल कार की सफाई करते समय कई बार लोग कुछ गलती करते हैं जिससे कार को नुकसान हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये टिप्स और कार की सफाई करते समय कैसे कर सकते हैं इनका इस्तेमाल।

धूप में कार वॉश न करें

अगर आपकी कार धूप खड़ी है तो उसे वॉश न करें क्योकिं धूप में रहने से गाड़ी गर्म हो जाती है, ऐसे में अगर पानी से वॉश करने से पेंट को नुकसान होता है और चमक भी कम होने लगती है इसलिए किसी ठंडी जगह पर ही कार की धुलाई करनी चाहिए।

शार्प नोजल स्प्रे ना करें इस्तेमाल

कई बार आप अच्छी तरह से कार की गंदगी साफ़ करने के लिए वाटर पाइप में शार्प नोजल का इस्तेमाल करते हैं। इससे वाटर प्रेशर अच्छी तरह से बना रहता है। हालांकि अगर इस नोजल का फ़ोर्स ज्यादा तेज हो तो इससे कार की विंड शील्ड पर स्क्रैच पड़ सकते हैं या फिर अगर विंड शील्ड पर पहले से कोई स्क्रैच हो तो ये टूट भी सकता है। ऐसे में पाइप में शार्प नोजल का इस्तेमाल ना ही करें।

शार्प नोजल स्प्रे ना करें इस्तेमाल

कई बार आप अच्छी तरह से कार की गंदगी साफ़ करने के लिए वाटर पाइप में शार्प नोजल का इस्तेमाल करते हैं। इससे वाटर प्रेशर अच्छी तरह से बना रहता है। हालांकि अगर इस नोजल का फ़ोर्स ज्यादा तेज हो तो इससे कार की विंड शील्ड पर स्क्रैच पड़ सकते हैं या फिर अगर विंड शील्ड पर पहले से कोई स्क्रैच हो तो ये टूट भी सकता है। ऐसे में पाइप में शार्प नोजल का इस्तेमाल ना ही करें।

इंटीरियर में ना करें पानी का इस्तेमाल

अगर आप वाटर पाइप से कार के इंटीरियर को साफ़ करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा करने से आपको लाखों की चपत लग सकती है। दरअसल कार के इंटीरियर में इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स होते हैं जिनमें पानी जाने से ये खराब हो सकते हैं। इन इक्विपमेंट्स को रिपेयर करवाना काफी महंगा साबित हो सकता है। ऐसे में इंटीरियर में वाइप से ही सफाई करें।  

chat bot
आपका साथी