रात को कार चलाते समय फॉलो करेंगे ये टिप्स तो रहेंगे सुरक्षित

रात के वक्त कार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है खासकर की ऐसी सड़कों पर जहां पर स्ट्रीट लाइट नहीं मौजूद होती है। ऐसे में सड़कों पर पड़ने वाले गड्ढे या फिर अचानक से सड़क पर आ जाने वाले जानवर दिखाई नहीं देते हैं

By Vineet SinghEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:44 PM (IST)
रात को कार चलाते समय फॉलो करेंगे ये टिप्स तो रहेंगे सुरक्षित
रात को कार चलाते समय फॉलो करेंगे ये टिप्स तो रहेंगे सुरक्षित

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार रात के वक्त कार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है, खासकर की ऐसी सड़कों पर जहां पर स्ट्रीट लाइट नहीं मौजूद होती है। ऐसे में सड़कों पर पड़ने वाले गड्ढे या फिर अचानक से सड़क पर आ जाने वाले जानवर दिखाई नहीं देते हैं और आप एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं। ‌ऐसे में अगर आप भी ज्यादातर रात के समय ड्राइविंग करते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आप अपनी ड्राइविंग को काफी हद तक सुरक्षित बना सकते हैं।

कंपनी फिटेड हेड लाइट का करें इस्तेमाल

आजकल मार्केट में कई तरह की फैंसी हैडलाइट्स मौजूद हैं जिनमें एंजल आई, वाइट फ्लड‌ हेड लाइट समेत कई फैंसी लाइट्स मौजूद है जो कार के लुक को तो बेहतर बनाती हैं लेकिन इनसे एक्सीडेंट का खतरा रहता है क्योंकि इससे सड़क की विजिबिलिटी कम हो जाती है। ‌ वैसे मैं आपको हमेशा कंपनी फिटेड हेडलाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।

अपर डिपर का करें इस्तेमाल

अगर आप लंबी सड़क पर ड्राइविंग कर रहे हैं और रात के वक्त कार चला रहे हैं तो आपको अपर डिपर का इस्तेमाल करते रहना चाहिए जिससे आप सड़क पर पड़ने वाले गड्ढों और सामने से आ रहे वाहनों की विजिबिलिटी को बढ़ा सकते हैं और किसी भी तरह के हादसे से बच सकते हैं।

टेल लाइट को रखें दुरुस्त

अगर आप अपनी कार को रात में ड्राइविंग के दौरान सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसकी टेल लाइट को जरूर दुरुस्त रखें जिससे पीछे से आने वाले वाहनों को आपके वाहन की सही पोजीशन पता चल सके और आप इन से टकराए नहीं।

पार्किंग लाइट्स का करें इस्तेमाल

कई बार बीच हाईवे पर गाड़ी खराब हो जाने की वजह से आपको साइड में कार पार्क करनी पड़ती है इस दौरान आपको पार्किंग लाइट्स ऑन कर देनी चाहिए जिससे पीछे से आ रहे वाहनों को आपके बारे में अंदाजा लग जाता है और वह सुरक्षित तरीके से अपनी गाड़ी पास करते हैं। 

chat bot
आपका साथी