Maruti Suzuki Alto या Renault Kwid, जानें कौन सी किफायती हैचबैक आपके लिए है बेस्ट

एंट्री लेवल हैचबैक कारें आकार में छोटी होती हैं और इनकी हैंडलिंग बेहद आसान होती है। बता दें कि एंट्री लेवल हैचबैक कारें भारत में काफी पसंद की जाती है क्योंकि इनका रख-रखाव और सर्विसिंग कम खर्चीली होती है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:45 AM (IST)
Maruti Suzuki Alto या Renault Kwid, जानें कौन सी किफायती हैचबैक आपके लिए है बेस्ट
जानें कौन सी कार है सबसे कम खर्चीली Maruti Suzuki Alto या Renault Kwid

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में सस्ती कारों के काफी ऑप्शंस हैं जिनमें एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट सबसे ऊपर है। एंट्री लेवल हैचबैक कारें आकार में छोटी होती हैं और इनकी हैंडलिंग बेहद आसान होती है। बता दें कि एंट्री लेवल हैचबैक कारें भारत में काफी पसंद की जाती है क्योंकि इनका रख-रखाव और सर्विसिंग कम खर्चीली होती है। भारत में Maruti Suzuki Alto और Renault Kwid की सबसे ज्यादा डिमांड है। ऐसे में आज हम आपके लिए इन दोनों ही कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी।

Maruti Suzuki Alto

Maruti Suzuki Alto के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, 796 सीसी का BS-6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- Maruti Suzuki Alto माइलेज के मामले में Alto 800 से थोड़ी महंगी है। हालांकि, इसमें आपको 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

कीमत- Maruti Suzuki Alto के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,99,800 रुपये है।

Renault Kwid

Renault Kwid के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 0.8-लीटर और 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इसका 799 सीसी का इंजन 5678 आरपीएम पर 54 bhp का पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं 1.0 लीटर वाला इंजन 5500 आरपीएम पर 67 bhp का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। वहीं, 1.0 लीटर इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है।

माइलेज- ARAI के मुताबिक 0.8-लीटर इंजन वेरिएंट 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन के मैनुअल वेरिएंट में 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जबकि, 1.0 लीटर इंजन का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) वेरिएंट 23.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

कीमत- Renault Kwid की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,32000 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी