कूलिंग सीट्स से लैस हैं ये कारें, ड्राइविंग को बना देती हैं बेहद आरामदायक

कुछ साल पहले ही भारतीय कारों में कूलिंग सीट्स का चलन शुरू हुआ है। दरअसल कूलिंग सीट्स में वेंटिलेशन के लिए हाई पावर फैन्स लगाए जाते हैं जो सीट पर बैठे व्यक्ति को कम्फर्ट देते हैं। हालांकि ये फीचर अभी एंट्री लेवल कारों में नहीं दिया जाता है

By Vineet SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:26 PM (IST)
कूलिंग सीट्स से लैस हैं ये कारें, ड्राइविंग को बना देती हैं बेहद आरामदायक
कूलिंग सीट्स से लैस हैं ये कारें, ड्राइविंग को बना देती हैं बेहद आरामदायक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में अभी मॉनसून का सीजन चल रहा है, ऐसे में कुछ दिनों के अंतराल में बारिश होती रहती है। ऐसे में कई बार मौसम में नमी ज्यादा हो जाती है जिसकी वजह से कार चलाने के दौरान आपको एयर कंडीशनर से वो कूलिंग नहीं मिलती है जिसकी आपको जरूरत होती है। ऐसे में कुछ साल पहले ही भारतीय कारों में कूलिंग सीट्स का चलन शुरू हुआ है। दरअसल कूलिंग सीट्स में वेंटिलेशन के लिए हाई पावर फैन्स लगाए जाते हैं जो सीट पर बैठे हुए व्यक्ति को बेहतरीन कम्फर्ट देते हैं। हालांकि ये फीचर अभी एंट्री लेवल कारों में नहीं दिया जाता है लेकिन फिर भी कई किफायती कारें हैं जिनमें इस फीचर को ऑफर किया जा रहा है और आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे किफायती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कूलिंग सीट्स ऑफर की जाती हैं।

Kia Sonet

Sonet में ग्राहकों को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है। Kia Sonet में ग्राहकों को फ्रंट वेन्टिलेटेड सीट्स ऑफर की जाती हैं जो बेहतरीन कूलिंग प्रदान करती हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में ग्राहकों को डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Verna

Hyundai Verna में 3 इंजन ऑप्शंस दिए जाते हैं जिनमें पहला 1497cc का इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 144.15 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1493cc का इंजन दिया गया है जो कि 113.42 Hp की पावर और 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। तीसरा 998cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 118.35 Hp की पावर और 1500-4000 Rpm पर 171.61 NM का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 7 स्पीड DCT में है। यह प्रीमियम सेडान कार भी फ्रंट वेन्टिलेटेड सीट्स से लैस है।

Hyundai Creta

Hyundai Creta में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया है। डीजल इंजन में 1.5 लीटर U2 CRDi ऑयल बर्नर दिया गया है जो कि BS6 मानकों के अनुरूप है और यह इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस दमदार एसयूवी में ग्राहकों को फ्रंट वेन्टिलेटेड सीट्स दी जाती हैं।

Kia Seltos

इंजन और पावर की बात की जाए तो Kia Seltos में पहला 1497cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और IVT ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। दूसरा 1353cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 138 Hp की पावर और 1500-3200 Rpm पर 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 DCT के ऑप्शन में है। इसमें तीसरा 1493cc का इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। ये कार भी भारत में कूलिंग सीट्स के साथ उपलब्ध है।  

chat bot
आपका साथी