यहां आधे दाम पर खरीदें सेकंड हैंड बुलेट, अच्छी कंडीशन में मिलेगे 5 विकल्प

रॉयल एनफील्ड को चाहने वाले ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी बात यह कि इन्हें ऑर्गेनाइज्ड यूज्ड टू-व्हीलर बाजार से सर्टिफाइड बुलेट खरीदने का मौका मिल जाता है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:30 AM (IST)
यहां आधे दाम पर खरीदें सेकंड हैंड बुलेट, अच्छी कंडीशन में मिलेगे 5 विकल्प
यहां आधे दाम पर खरीदें सेकंड हैंड बुलेट, अच्छी कंडीशन में मिलेगे 5 विकल्प

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय बाजार की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की डिमांड बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है। रॉयल एनफील्ड को चाहने वाले ग्राहको के लिए सबसे अच्छी बात यह कि इन्हें ऑर्गनाइज्ड यूज्ड टू-व्हीलर बाजार से सर्टिफाइड बुलेट खरीदने का मौका मिल जाता है। अगर आप भी इन दिनों अच्छी कंडीशन में बेहतर पुरानी बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास इस वक्त अच्छा मौका है। आज हम आपको कुछ ऐसे मॉडल्स के ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप किफायती दामों में एक अच्छी रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीद सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आ रही तेजी

रॉयल एनफील्ड की अगस्त महीने की बिक्री की बात करें को कंपनी ने पिछले महीने 69,377 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 67,977 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, अगर निर्यात की बात करें तो कंपनी ने 23 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है। इस पूरे वर्ष रॉयल एनफील्ड 354,740 बाइक्स की बिक्री कर चुकी है।

कहां से खरीद सकते हैं सर्टिफाइड सेकंड हैंड बुलेट?

देश में बढ़ते ऑनलाइन सेकंड हैंड मार्कट प्लेस ड्रूम, बाइकवाले आदि पर आपको सर्टिफाइड बाइक्स के ऑप्शन्स मिल जाएंगे। इन प्लेटफॉर्म पर आप एक्स शोरूम या ऑन रोड कीमत की तुलना में आधी कीमत पर बाइक ले सकते हैं। ड्रूम के अलावा बाजार में कई और ऑनलाइन पोर्टल और रिटेलर्स मौजूद हैं, जहां आप कीमतों की तुलना कर सकते हैं। बता दें अलग-अलग वेबसाइट और डीलर्स के हिसाब से बाइक की कीतमों में अंतर हो सकता है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा 350

इन दिनों अगर आप नई बुलेट या इलेक्ट्रा 350 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपको कम दाम और बेहतर कंडीशन में मिल सकती है।

कितने में खरीद सकते हैं: 80 से 85 हजर रुपये

असल कीमत: 1.34 लाख रुपये (ऑन रोड दि‍ल्‍ली)

कि‍तनी चल चुकी: 15,000 Km

इंजन: 346 CC

पावर: 20.1 BHP

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

ड्रम पर इस बाइक को आप 50 फीसद तक की कम कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें सेकंड हैंड सर्टिफाइड (सभी चीजों को चेक करने के बाद) इसे बेचा जाता है।

कितने में खरीद सकते हैं: 75 हजार रुपये

कि‍तनी चल चुकी: 30,000 Km

असल कीमत: 1.58 लाख रुपये (ऑन रोड दि‍ल्‍ली)

इंजन: 346 CC

पावर: 19.8 BHP

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350

कितने में खरीद सकते हैं: 70 से 90 हजार रुपये

असल कीमत: 1.57 लाख रुपये (ऑन रोड दि‍ल्‍ली)

कि‍तनी चल चुकी: 30,000 Km

इंजन: 346 CC

पावर: 201 BHP

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500

रॉयल एनफील्ड की पावरफुल पॉपुलर बाइक क्लासिक 500 को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं।

कितने में खरीद सकते हैं: 95 हजार रुपये

असल कीमत: 2 लाख रुपये (ऑन रोड दि‍ल्‍ली)

कि‍तनी चल चुकी: 20,000 Km

इंजन: 499 CC

पावर: 27.5 BHP

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500

बाइकवाले पर यह बाइक आपको बेहद कम कीमत और अच्छी कंडीशन में मिल सकती है।

कितने में खरीद सकते हैं: 1.16 से 1.45 लाख रुपये

असल कीमत: 2.24 लाख रुपये (ऑन रोड दि‍ल्‍ली)

कि‍तनी चल चुकी: 1,400 से 18,000 km तक चली हुई

इंजन: 49 CC

पावर: 27.5 BHP

यह भी पढ़ें: दिवाली तक खरीदना चाहते हैं नई कार तो अभी कराएं बुकिंग, जानें कितना है वेटिंग पीरियड

chat bot
आपका साथी