ये हैं भारत की सबसे ज्यादा स्पेस वाली कारें, 7 लोगों की फैमिली आसानी से हो जाएगी फिट

एसयूवी के बाद भारत में MPVs का नंबर आता है जिनमें काफी ज्यादा स्पेस तो होता ही है साथ ही इसमें आपको एक्स्ट्रा कम्फर्ट भी मिलता है और बड़ी फैमिली के लिए ये कारें परफेक्ट ऑप्शन साबित होती हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:27 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 07:58 AM (IST)
ये हैं भारत की सबसे ज्यादा स्पेस वाली कारें, 7 लोगों की फैमिली आसानी से हो जाएगी फिट
ये हैं भारत में मिलने वाली बेस्ट सेलिंग फैमिली कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय कार ग्राहक SUVs को काफी पसंद करते हैं। दरअसल इनमें काफी ज्यादा स्पेस मिलता है साथ ही साथ इसमें एक दमदार इंजन भी मिलता है। एसयूवी के बाद भारत में MPVs का नंबर आता है जिनमें काफी ज्यादा स्पेस तो होता ही है साथ ही इसमें आपको एक्स्ट्रा कम्फर्ट भी मिलता है और बड़ी फैमिली के लिए ये कारें परफेक्ट ऑप्शन साबित होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली टॉप सेलिंग एमपीवीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो भारत में बेहद पॉपुलर हैं और इनमें 6 से 7 लोग आसानी से फिट हो सकते हैं।

Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6 की कीमत 9,84,689 रुपये से शुरू होती है। ये एक प्रीमियम एमपीवी है जिसमें ग्राहकों के कम्फर्ट का खास ख्याल रखा जाता है। इसमें K15 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। XL6 मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 19.01 km/l का माइलेज और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 17.99 km/l का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 45 लीटर की है।

Datsun Go Plus

Datsun Go Plus को ग्राहक 4,25,926 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। ये एक बेहद ही लोकप्रिय (मल्टी पर्पज व्हीकल) है। मल्टी पर्पज व्हीकल एक ऐसा वाहन है जिसे आप अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं।

Renault Triber

Renault Triber की कीमत 5,20,000 रुपये से शुरू होती है। ये एक 7 सीटर कार है जिसमें आप आसानी से अपनी फैमिली के साथ सफ़र कर सकते हैं। इस कार में 999cc का 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वाल्व/सिलेंडर, डीओएचसी इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6250 आरपीएम पर 71 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की फ्यूल कैपेसिटी 40 लीटर की है।

Mahindra Bolero

Mahindra Bolero को ग्राहक 8.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते है। इस कार में आसानी से आपकी फैमिली बैठ सकती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 3,600 rpm पर 75 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,600 से 2,200 rpm पर 210 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बोलेरो का दमदार इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Toyota Innova Crysta

Toyota Innova Crysta को ग्राहक 15,85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते है। इसमें 2.4-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। जिसमें इसका 2.7-लीटर नेचुरल रूप से एस्पिरेटेड इंजन 166bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकी इसके डीज़ल वेरिएंट में 2.4-लीटर डीज़ल के साथ 150bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

chat bot
आपका साथी