हेलमेट से करें अपनी सेफ्टी, Online मिल रहे हैं शानदार ऑप्शन

ई-कामर्स साइट अमेजन पर कई अच्छे हेलमेट ऑफर किए जा रहे हैं। आप इनको आसानी से यहां से खरीद सकते हैं।

By Gaurav TiwariEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:07 PM (IST)
हेलमेट से करें अपनी सेफ्टी, Online मिल रहे हैं शानदार ऑप्शन
हेलमेट से करें अपनी सेफ्टी, Online मिल रहे हैं शानदार ऑप्शन

नई दिल्ली, जेएनएन। हमारे शरीर को सबसे ज्यादा खतरा सिर पर लगी चोट से होता है। अगर दुर्घटना के दौरान सिर पर चोट लगती है तो व्यक्ति को कोमा, पागलपन, याददाश्त या जान जाने का खतरा रहता है। दुर्घटना में शरीर के और अंगों का नुकसान से आपके जान जाने की संभावना इतनी नहीं रहती है जितनी कि सिर पर लगने वाली चोट से। हेलमेट एक्सीडेंट के दौरान सिर की पूरी सेफ्टी करता है। इसलिए बाइक सवारों के लिए हेलमेट का उपयोग अनिवार्य किया गया है, ताकि उनकी जिंदगी को बचाया जा सके।

अक्सर देखा जाता है बाइक चलाने के दौरान लोग नियमों को तांक पर रख देते हैं और बिना हेलमेट के ही बाइक सड़कों पर दौड़ाते हैं। देश में नए कानून के बाद गाड़ी चलाने के दौरान लापरवाही करने पर जुर्माने की रकम को बढ़ा दिया है। आप हेलमेट पहनकर सिर्फ अपना चालन कटाने से नहीं बचते है बल्कि कानून का पालन कर एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य भी निभाते हैं। अगर किसी और की गलती से भी आपको चोट लग जाए तो भी आपके लिए हेलमेट पहनना जरूरी होता हैं। अगर आप हेलमेट नहीं पहने हुए तो आप किसी भी तरह के मुआवजे के हकदार नहीं होंगे।

अच्छी क्वालिटी के हेलमेट पहनने का एक और फायदा ये है कि धूल, मिट्टी, आंधी या बारिश के समय आप सुरक्षित तरीके से बाइक चला पाते है। तेज बारिश के समय आपको सही से दिखाई नहीं देता है लेकिन हेलमेट आपको सही विजन देता है। अगर आप हजारों रुपये की बाइक खरीद रहे हैं तो आपको हेलमेट में भी पैसा खर्च करना चाहिए। ऑनलाइन कई अच्छे हेलमेट ऑफर किए जा रहे हैं। आप इनको आसानी से यहां से खरीद सकते हैं।

1. Steelbird SB-51 7Wings Rally Open Face Helmet - व्हाइट कलर के इस हेलमेट का साइज 600 मिमी है। इस हेलमेट की कीमत 1583 रुपये है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

2. Steelbird SBA-1 7Wings HF Dashing Full Face Helmet with Smoke Visor and Detachable Handsfree Device –काले कलर का ये हेलमेट काफी मजबूत है। इसको आप 2563 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

3. Royal Enfield OP MLG (V) GLOSS SILVER-XL-600MM - ये एक मजबूत हेलमेट है जिसका डिजाइन शानदार है। इस हेलमेट की एमआरपी 2200 रुपये है लेकिन अमेजन 1825 रुपये के प्राइज पर इसको ऑफर कर रहा है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

4. Studds Downtown - ब्लैक कलर का ये हेलमेट आप 1895 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके बाहरी हिस्सा काफी मजबूत है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

5. Vega Off Road OR-D/V-DK_M Motocross Helmet - ब्लैक कलर का ये हेलमेट काफी मजबूत है। इसकी कीमत 1800 रुपये है। ये ISI अप्रूवड हेलमेट है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी