Move to Jagran APP

IRCTC Bharat Darshan Package: एक मार्च से शुरू हो रही है 'भारत दर्शन' ट्रेन, जानें कैसा है पैकेज

IRCTC Bharat Darshan Package श्रीगंगानगर से आने वाली एक मार्च की तारीख को भारत दर्शन ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कई तीर्थ स्थानों के दर्शन करके वापस श्रीगंगानगर 13 मार्च को लौटेगी।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 11:39 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 11:39 AM (IST)
IRCTC Bharat Darshan Package: एक मार्च से शुरू हो रही है 'भारत दर्शन' ट्रेन, जानें कैसा है पैकेज
IRCTC Bharat Darshan Package: एक मार्च से शुरू हो रही है 'भारत दर्शन' ट्रेन, जानें कैसा है पैकेज

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Bharat Darshan Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) अक्सर अपने उन यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज लेकर आता है, जिन्हें भारत के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की सैर करना पसंद है। इसके लिए कुछ समय पहले IRCTC की 'भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रन' शुरू की गई है।  

loksabha election banner

IRCTC पहली बार श्रीगंगानगर से आने वाली एक मार्च की तारीख को भारत दर्शन ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन कई तीर्थ स्थानों के दर्शन कराने के बाद श्रृद्धालुओं को लेकर 13 मार्च को वापस श्रीगंगानगर लौटेगी। एक मार्च को श्रीगंगानगर से रवाना होकर यह रेलगाड़ी अबोहर, मलोट, बठिण्डा, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर के तीर्थ यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगी। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#IRCTC #EastZone #BharatDarshanTrain's #passengers visited #StatueofUnity today. The Statue of Unity is the latest attraction in EZ #BharatDharsan itinerary and it has been well appreciated by the visiting #passengers. For more on #BharatDarshanTours browse www.irctctourism.com #ExploreGujarat #GujaratTourism #Historical

A post shared by IRCTC (@irctc.official) on

यह ट्रेन नॉन-एसी होगी। इस गाड़ी के पैकेज के अनुसार श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद 12 रात और 13 दिन के सफर के दौरान यात्रियों के लिए गैर वातानुकूलित धर्मशाला में आवास, गैर वातानुकूलित सड़क परिवहन, शाकाहारी भोजन, पर्यटन स्थलों का भ्रमण और यात्रा अनुरक्षक और सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था मिलेगी। 

इस यात्रा में ओम्कारेश्वर, उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, अहमदाबाद, भीमाशंकर, परली बैजनाथ, घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर और शिर्डी के दर्शन कराए जाएंगे। टैक्स मिलाकर इस यात्रा का कुल पैकेज 12 हजार 285 रूपए प्रति यात्री रखा गया है। गाड़ी की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर उपलब्ध है। भारत दर्शन विशेष पर्यटक रेलगाड़ी सभी महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर भी घुमाएगी।  

आपको बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़म की तरफ से दिए जाने वाले ज़्यादातर पैकेज भारत दर्शन टूर पैकेज सबसे ज़्यादा अफॉर्डेबल माने जाते हैं। यहां तक कि सभी ज़रूरी खर्च शामिल करने के बाद भी ये पैकेज पॉकेट फ्रेंडली होते हैं और आप कम बजट में देश के दर्शन कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.