Move to Jagran APP

Sri Lankan Visa For Indians: श्रीलंका जाने का कर रहे हैं प्लान तो आपके लिए है खुशख़बरी!

Sri Lankan Visa For Indians श्रीलंका ने पिछले साल 2019 अप्रैल में बमबारी जिसमें लगभग 258 लोग मारे गए थे के बाद मुफ्त वीज़ा देने की अपनी योजना को बंद कर दिया था।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 03 Jan 2020 09:25 AM (IST)Updated: Fri, 03 Jan 2020 09:25 AM (IST)
Sri Lankan Visa For Indians: श्रीलंका जाने का कर रहे हैं प्लान तो आपके लिए है खुशख़बरी!
Sri Lankan Visa For Indians: श्रीलंका जाने का कर रहे हैं प्लान तो आपके लिए है खुशख़बरी!

कोलंबो, लाइफस्टाइल डेस्क। Free Sri Lankan Visa On Arrival For Indians: नए साल में अगर आप श्रीलंका जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। जी हां, अगर आपको पास भारतीय पासपोर्ट है तो श्रीलंका की वीज़ा ऑन अरिवल फ्री में देने की योजना है।  श्रीलंका ने हाल ही में 48 देशों के नागरिकों के लिए इस स्कीम की अंतिम डेट को आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है।

loksabha election banner

इस ख़बर की घोषणा श्रीलंकाई पर्यटन मंत्री प्रसन्ना रणतुंगा ने की।  यह कदम देश के पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए उठाया गया है, जो ईस्टर संडे बम विस्फोटों से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

An explosion of delicious spices to keep you hooked! Enjoy delicious local cuisine wherever you go! #SoSriLanka #SriLanka #LocalFood #VisitSriLanka #BestPlaceToTravel Visit: http://www.srilanka.travel/

A post shared by Sri Lanka (@destination_srilanka) on

श्रीलंका ने पिछले साल 2019 अप्रैल में बमबारी, जिसमें लगभग 258 लोग मारे गए थे, के बाद मुफ्त वीज़ा देने की अपनी योजना को बंद कर दिया था। लगभग 39 देशों के लिए फ्री वीज़ा की सुविधा रोक दिया गया था।

आपोक बता दें कि श्रीलंका में पिछले साल ईस्टर के मौके पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए यह किया गया है। फ्री वीज़ा रोकने के बाद श्रीलंका ने अगस्त से इस योजना को दोबारा शुरू किया तो इन देशों में चीन और भारत को भी जोड़ा गया। रणतुंगा ने कहा, "हमने विभिन्न संबंधित पक्षों के अनुरोध पर सुविधा को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर मंत्रिमंडल दस्तावेज पेश किये जाएंगे।" श्रीलंका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पर्यटन की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.