Move to Jagran APP

Shani Jayanti 2020: शनिदेव की जयंती पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Shani Jayanti 2020 शनिदेव आप पर कृपा बनाए रखें इसके लिए शनि जयंती पर खास पूजा अनुष्ठान किए जाते हैं। हिंदू धर्म में शनि देव का बहुत ही खास स्थान है।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Fri, 22 May 2020 07:00 AM (IST)Updated: Fri, 22 May 2020 07:18 AM (IST)
Shani Jayanti 2020: शनिदेव की जयंती पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Shani Jayanti 2020: शनिदेव की जयंती पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

हर साल जेष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्‍या को शनिदेव की जयंती मनाई जाती है। बता दें कि नवग्रहों में शनि ही एक मात्र ऐसे ग्रह हैं, जिनकी जयंती मनाई जाती है। शनिदेव आप पर कृपा बनाए रखें, इसके लिए शनि जयंती पर खास पूजा अनुष्ठान किए जाते हैं। हिंदू धर्म में शनि देव का बहुत ही खास स्थान है। उन्हें न्याय का देवता भी माना जाता है जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। धरती पर रहने वाला शख्स और किसी से डरे या ना डरे लेकिन शनि के प्रकोप से जरूर डरता है। हालांकि, भगवान प्रसन्न होते हैं तो शुभ फल भी देते हैं। 

prime article banner

Shani Jayanti wishes in Hindi

1. सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना,

हे शनिदेव तुम मुझे न निराश करना

तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम,

आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान

शनि जयंती की शुभकामनाएं।

2. हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल,

तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल,

सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल,

मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल.

शनि जयंती की शुभकामनाएं

3. शनि देव हमेशा सही मार्ग पर चलने

के लिए मार्गदर्शन करें और विवेकपूर्ण

निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करें

रुद्र मंगल महा प्रताप, तेजमयी तू सूर्य पुत्र है।

तेज है तेरा अवतार, करते हैं हम तुम्हारे गुणगान।।

शनि जयंती की शुभकामनाएं

4. हे शनि देव तेरी जय जयकार,

नील वर्ण की छवि तुम्हारी।

ग्रह मंडल के तुम बलिहारी,

तेरी शरण में शरणागत सारा संसार।

शनि जयंती की शुभकामनाएं

5. हे श्यामवर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले,

 कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले,

स्वीकारो नमन हमारे, शनिदेव हम हैं तुम्हारे,

सच्चे सुकर्म वाले हैं, बसते हो मन में तुम ही हमारे

शनि जयंती 2020 की शुभकामनाएं

4. ऊँ शं शनैश्चाराय नमः।

शनि जयंती की शुभकामनाएं

5. जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,

दया करो हे शनिदेव आए हम शरण तिहारी,

तुमको सब कहते हैं नौ ग्रहों में दंडनायक,

क्योंकि तुम हो कर्मों के फलदाता

6. हे शनिदेव जिस पर होती है आपकी वक्र दृष्टि,

उस व्यक्ति का पल भर में विनाश है निश्चित,

आपकी कुदृष्टि से राजा भी होता है पल में भिखारी,

नहीं डूबती उनकी नैय्या, जो होते हैं शरण तिहारी.

शनि जयंती 2020 की शुभकामनाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.