Move to Jagran APP

Happy Teachers day 2019 Wishes & Images: गुरुजनों को इन प्यार भरे Facebook और Whatsapp मैसेज के साथ करें विश

Happy Teachers day 2019 Wishes Images टीचर्स डे के मौके पर अपने गुरुजनों का धन्यवाद कहना न भूलें। इन प्यार भरे मैसेज के अलावा आप फेसबुक और वाट्सऐप पर भी कर सकते हैं विश।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 03 Sep 2019 08:12 AM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 11:34 AM (IST)
Happy Teachers day 2019 Wishes & Images: गुरुजनों को इन प्यार भरे Facebook और Whatsapp मैसेज के साथ करें विश
Happy Teachers day 2019 Wishes & Images: गुरुजनों को इन प्यार भरे Facebook और Whatsapp मैसेज के साथ करें विश

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी याद में पूरे भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है। वह एक महान शिक्षक होने के साथ-साथ स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। गुरु का हर एक के जीवन में खास महत्व होता है। ऐसा कहा जाता है कि गुरु के बिना सही रास्तों पर चल पाना बहुत ही कठिन है। वह आपको सही रास्ता दिखाते हैं। जिसके लिए कई बार कड़ी परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ता है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि जन्म दाता से बढकर महत्व शिक्षक का होता है क्योंकि ज्ञान ही इंसान को व्यक्ति बनाता है, जीने योग्य जीवन देता हैं।

loksabha election banner

Teacher's Day Wishes in Hindi
1. गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
शिक्षक दिवस की बधाई!

2. गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सान्निध्य ही,जग में है उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

3. साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को शुभकामनाएं

4. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teacher Day 2019

5. दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें,
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन।

6. जीवन में कभी हार न मानना, संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना, हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

7. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट सें,
जीवन जीना हमें सिखाते।

8. गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं।
जिनसे रौशन हुआ जमाना।

9. गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।

तो इस तरह से आप अपने गुरुजनों को मैसेज भेजकर, फेसबुक और वॉट्सऐप पर स्टोरी या स्टेटस डालकर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दें। एक बेहतर इंसान बनाने में गुरु का बहुत ही बड़ा योगदान होता है। ये दिन ऐसे ही गुरुओं को समर्पित है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.