Move to Jagran APP

Happy Navratri 2020: चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये मैसेज

Happy Navratri 2020 नवरात्रि कई सारे शुभ कार्यों की शुरूआत होती है तो मां दुर्गा की पूजा के साथ अपने प्रियजनों को भी इन प्यार भरे मैसेज से दें इस दिन की शुभकामनाएं।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 24 Mar 2020 12:01 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 08:14 AM (IST)
Happy Navratri 2020: चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये मैसेज
Happy Navratri 2020: चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये मैसेज

भारतीय नववर्ष के पहले दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाला वासंतिक नवरात्र इस बार २५ मार्च से प्रारंभ हो रहा है, जो दो अप्रैल रामनवमी तक चलेगा। मां पराम्बा का आगमन इस बार नौका पर और गमन हाथी पर हो रहा है, दोनों का फल शुभ है। तो नवरात्र के इस पावन मौके पर पूजा-पाठ के साथ ही अपने प्रियजनों को आप मैसेज भेजकर भी कर सकते हैं विश। 

loksabha election banner

हिंदू नववर्ष की शुरूआत नवरात्र से होती है। नवरात्र का उत्सव पूर्ण रूप से देवी से जुड़ा है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न देवियों की उपासना होती है, लेकिन मूल रूप से नवरात्र का समय देवी अराधना या शक्ति की उपासना से जुड़ा है।

Navratri wishes in Hindi

1. नवरात्रों के आगमन की तैयारी;

राम-सीता के मिलन की तैयारी;

असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी;

हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।

2. नवरात्रि की शुभकामनाएं!

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ के चरण में,

हम है उस माँ के चरणों की धूल,

आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।

शुभ नवरात्रि

3. हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।

शुभ नवरात्री

4. पग-पग में फूल खिलें;

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;

कभी ना हो दुखों का सामना;

यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।

नवरात्रि की शुभकामनाएं!

5. माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोडा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

6. लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,

मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार!!

ॐ शुभ नवरात्रि ॐ

7. सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,

सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,

आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

8. नव दीप जले;

नव फूल खिले;

नित नयी बहार मिले;

नवरात्रि के इस पावन अवसर पर

आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.

हैप्पी नवरात्रि!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.