Move to Jagran APP

Happy Earth Day 2019 Wishes : अर्थ डे पर दोस्तों को भेजें ये Best Quotes और Whatsapp Messages

Happy Earth day 2019 Wishes आज अर्थ डे (Happy Earth Day) है। फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों से साझा करिये कुछ खूबसूरत Quotes और Wishes।

By Vineet SharanEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 03:00 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 11:37 AM (IST)
Happy Earth Day 2019 Wishes : अर्थ डे पर दोस्तों को भेजें ये Best Quotes और Whatsapp Messages
Happy Earth Day 2019 Wishes : अर्थ डे पर दोस्तों को भेजें ये Best Quotes और Whatsapp Messages

नई दिल्ली, जेएनएन। 22 अप्रैल को अर्थ डे (Earth day 2019)  है। आज का  दिन पृथ्वी और इसके वातावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने अनमोल जीवन और उसे सुचारू रुप से चलाने के लिए प्रकृति द्वारा दी गई चीज़ों का शुक्रिया अदा करते हैं। इसके साथ ही आप सोशल मीडिया पर अर्थ डे से जुड़े मैसेज और प्रेरक विचार साझा करके भी लोगों को जागृत कर सकते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों को मैसेज और कुछ अच्छे कोट्स (Quotes) भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए मैसेज करेंगे आपकी मदद, जिन्हें आप अपना फेसबुक और वॉट्सऐप स्टेटस भी बना सकते हैं। 
इन Quotes और Whatsapp Message के जरिए करें दोस्तों को Earth day विश

loksabha election banner

1. अर्थ डे के मौके पर.. हमें प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम इस पृथ्वी को सभी नकारात्मकताओं और प्रदूषण से बचाएंगे। पेड़ लगाकर अपने ग्रह की देखभाल करेंगे।
आपको अर्थ डे की बधाई।

2.
यह मत भूलो कि आपको यह धरती अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है ताकि आप इसे अपने बच्चों को दे सकें।
हैप्पी अर्थ डे।


3.
अपने ग्रह की रक्षा करें... पृथ्वी को बचएं।
सभी को अर्थ डे की शुभकामनाएं।

4.पृथ्वी ने हमेशा हमें जीवन की हर सुख-सुविधा दी है। एक मां की तरह सभी का ख्याल रखा है। हमें भी इसकी रक्षा करनी चाहिए और अच्छे तरीके से इसकी देखभाल करनी चाहिए।
हैप्पी अर्थ डे।

5. 
पृश्वी की रक्षा करके और इसे रहने के लिए एक स्वस्थ और हरियाली वाली जगह बनाकर, हमें इसका ध्यान रखते हुए धरती माता के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहिए। 
अर्थ डे की शुभकामनाएं।
Earth Day पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजने के लिए Motivational Quotes
1. पर्यावरण वो है जहां हम सभी मिलते हैं। जहां सभी का आपसी हित हो। यह एक चीज है जो हम सभी साझा करते हैं। ”- लेडी बर्ड जॉनसन

2. "प्रकृति में गहराई से देखें, और फिर आप सब कुछ बेहतर समझेंगे।" - अल्बर्ट आइंस्टीन

3. 'अच्छा आदमी सभी जीवित चीजों (Living Things) का दोस्त है। ”- महात्मा गांधी

4. एक देश जो अपनी मिट्टी को नष्ट करता है, वह खुद को नष्ट कर देता है। वन हमारी भूमि के फेफड़े हैं, हवा को शुद्ध करते हैं और हमारे लोगों को नई ताकत देते हैं। ”- फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट

5. मैं केवल तब गुस्सा महसूस करता हूं जब मैं बर्बादी देखता हूं। जब मैं लोगों को उन चीजों को फेंकते हुए देखता हूं जो हम इस्तेमाल कर सकते हैं।”- मदर टेरेसा

6. "प्रकृति के दिल के करीब रहो ... एक बार पहाड़ पर चढ़ो, या जंगल में एक सप्ताह बिताओ।" अपनी आत्मा को साफ करो। ”- जॉन मुइर

पृथ्वी दिवस की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.