Move to Jagran APP

Happy Dussehra 2019 Wishes: विजयादशमी के मौके पर अपने प्रियजनों को ऐसे करें विश

Happy Dussehra 2019 Wishes दशहरे का मतलब सिर्फ रावण दहन से ही नहीं बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत से भी है तो इस बात का महत्व जानें। दोस्तों और प्रियजनों को ऐसे करें विश।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Mon, 07 Oct 2019 11:19 AM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 04:51 PM (IST)
Happy Dussehra 2019 Wishes: विजयादशमी के मौके पर अपने प्रियजनों को ऐसे करें विश
Happy Dussehra 2019 Wishes: विजयादशमी के मौके पर अपने प्रियजनों को ऐसे करें विश

असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा मात्र रावण के पुतले दहन के रूप में बुराइयों के अंत का प्रतीक भर नहीं है, बल्कि यह उस महायुद्ध का प्रमाण है जिसका उद्देश्य था रामराज्य की स्थापना। यह महायुद्ध भगवान विष्णु के अवतार प्रभु राम के द्वारा महाअहंकारी लंकापति दशानन का अंतकर रामराज्य की स्थापना करने के उद्देश्य से हुआ था। इस महायुद्ध में आसुरी शक्तियों द्वारा रचा गया छल, कपट एवं मायावी षडयंत्र प्रभु राम के समक्ष निरर्थक साबित हुआ। अंततः सत्य एवं संवेदना की विजय हुई और असुरशक्ति का विनाश हुआ। तो इस दिन अपने प्रियजनों को आप मैसेज भेजकर भी विश कर सकते हैं। 

loksabha election banner

Dussehra Wishes in Hindi

1. रावन जलाओ, बुराई को आग लगाओ

अच्छाई को अपनाओ, खुशियां मनाओ

खूब पिओ, खूब खाओ

दशहरा का त्यौहार मनाओ।

Happy Dussehra

2. शांति अमन के इस देश से

अब बुराई को मिटाना होगा

आतंकी रावण का दहन करने

आज फिर राम को आना होगा।

हैप्पी विजयदशमी

3. अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय, अत्याचार पर सदाचार की विजय, क्रोध पर दया, क्षमा की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय,रावण पर श्रीराम की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. फूल खिले, खुशी आपके कदम चूमे,

कभी ना हो दुखों का सामना

धन ही धन आये आपके अंगनां

यही है दशहरे के अवसर पर हमारी मनोकामना।

Happy Dussehra

5. दशहरा एक उम्मीद जगाता है

बुराई के अंत की याद दिलाता है

जो चलता है सच्चाई और अच्छाई की राह पर

वो विजय का प्रतीक बन जाता है।

विजयादशमी की बधाई

6. बुराई का रूप अब भ्रष्टाचार हैं,

रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं।

देश रुपी इस लंका में कौन राम बनेगा,

यहां तो अब बस मिलावटी व्यवहार हैं।

7. हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल

कभी ना आये कोई झमेला

सदा सुखी रहे आपका बसेरा

विशिंग यू हैप्पी दशहरा 

8. ज्योत से ज्योत जगाते चलो..

प्रेम की गंगा बहाते चलो..

राह में जो आए दीन-दुखी..

सबको गले से लगाते चलो..

दिन आयेगा सबका सुनहरा..

इसलिए मेरी और से Happy Dussehra!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.