Move to Jagran APP

Happy Daughter's Day 2021: डॉटर्स डे पर इन खूबसूरत और प्यार भरे संदेशों के जरिए अपनी बेटी को दें शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2021 जहां नारियों की पूजा होती है। वहां देवता वास करते हैं। वहीं जहां नारियों की पूजा नहीं होती है उनका सम्मान नहीं होता है। उस स्थान पर किए गए समस्त अध्यात्म और अच्छे कर्म सफल नहीं होते हैं।

By Pravin KumarEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 12:18 PM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 09:27 AM (IST)
Happy Daughter's Day 2021: डॉटर्स डे पर इन खूबसूरत और प्यार भरे संदेशों के जरिए अपनी बेटी को दें शुभकामनाएं
इसका मुख्य मकसद लोगों को बेटियों के प्रति सम्मान और स्नेह के लिए जागरुक करना है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Daughter's Day 2021: आज डॉटर्स डे है। यह हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इसका मुख्य मकसद लोगों को बेटियों के प्रति सम्मान और स्नेह के लिए जागरुक करना है। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है। मनुस्मृति में स्पष्ट लिखा है-

loksabha election banner

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।

यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।।

भावार्थ यह है कि जहां नारियों की पूजा होती है। वहां, देवता वास करते हैं। वहीं, जहां नारियों की पूजा नहीं होती है, उनका सम्मान नहीं होता है। उस स्थान पर किए गए समस्त अध्यात्म और अच्छे कर्म सफल नहीं होते हैं। वर्तमान समय में लोग बेटियों को बोझ समझते हैं। वहीं, समाज में व्याप्त मानसिक संकीर्णता के चलते बेटियां दहेज़ और दुराचार की शिकार हो जाती हैं। यह अहसास दिलाने के लिए बेटियां कितनी अनमोल हैं। हर साल सितंबर महीने में बेटी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपनी बहू और बेटी को 'डॉटर्स डे' की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपनी बेटियों को संदेश भेजकर बधाई देना चाहते हैं, तो इन संदेशों को भेज सकते हैं-

1.

खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी

बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां

बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब

वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।

Happy Daughter's Day 2021

2.

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,

सरस्वती का मान हैं बेटियां,

देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,

परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।

Happy Daughter's Day 2021

3.

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

Happy Daughter's Day 2021

4.

देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी

देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी

खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी

जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।

Happy Daughter's Day 2021

5.

बेटियों के पास भी पंख होते हैं

कभी उनके अरमान देखें,

एक मौका और थोड़ा सा हौसला दो

फिर उसकी ऊंची उड़ान देखों।

Happy Daughter's Day 2021

6.

बेटी हो या बहू अपनी मुस्कान से,

घर में उजाला कर देती है,

सारे गमों को अपने दामन में समेट कर

खुशियों से वो आंगन भर देती है।

Happy Daughter's Day 2021

7.

ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी

इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी

सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी

हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।

Happy Daughter's Day 2021

8.

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,

घर को रौशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।

Happy Daughter's Day 2021

9.

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

Happy Daughter's Day 2021

10.

सारे जहां की खुशियां मैं तुझ पर लुटा दूं,

जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूं,

होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से “बेटी”,

ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं।

Happy Daughter's Day 2021

बेटी दिवस का महत्व

वर्तमान समय में बेटियों ने सभी क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का परचम फहरा रही हैं। इसके लिए बेटियों को कभी बेटे से कम नहीं आंकना चाहिए। भारत पुरुष प्रधान देश है। इस देश में नारी का सम्मान किया जाता है। हालांकि, जब बेटी को समान अधिकार और आजादी देने की बात आती है, तो लोग भेदभाव करने लगते हैं। इस मानसिकता में बदलाव की जरूरत है। बेटियों को बेटे के समान प्यार और स्नेह दें। इस प्यार को पाकर बेटियां न केवल अपने माता-पिता, बल्कि देश का नाम और ज्यादा रौशन करेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.