Move to Jagran APP

बालकनी से लेकर लीविंग रूम तक को बना सकते हैं खूबसूरत, अलग-अलग तरह के इन झूलों के साथ

छोटे लीविंग रूम को खूबसूरती से डेकोरेट करना है तो बैठने के लिए बहुत ज्यादा फर्नीचर की जगह एक बड़े सोफे के साथ झूले की अरेंजमेंट करें। जो वाकई घर को खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। जानेंगे कैसे।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Mon, 15 Mar 2021 09:32 AM (IST)Updated: Mon, 15 Mar 2021 09:32 AM (IST)
बालकनी से लेकर लीविंग रूम तक को बना सकते हैं खूबसूरत, अलग-अलग तरह के इन झूलों के साथ
घर में झूला झूलकर खुश होती युवती

घर को संजाने-संवारने के लिए हमेशा उसके स्पेस पर फोकस करें। फिर चाहे वो लीविंग रूम हो. बेडरूम हो या फिर बालकनी। आजकल के घर उतने बड़े नहीं रह गए हैं जहां आप सोफे, टेबल और चेयर के बाद और कुछ एक्स्ट्रा रख सकें। लेकिन जरा सी सूझ-बूझ से आप कुछ अलग एक्सपेरिमेंट तो कर ही सकते हैं।

prime article banner

झूले पहले जहां बालकनी की शोभा बढ़ाते थे वहीं अब इन्हें घर के अंदर भी जगह मिल रही है। जो रिलैक्सिंग का बहुत ही बेहतरीन जरिया होता है। शाम की चाय पीनी हो, सुकून से बैठकर किताब या मैगजीन पढ़ना हो या फिर दोस्तों के साथ फोन या वीडियो पर चिट-चैट करनी हो, हर एक के लिए झूले बेस्ट होते हैं। तो आज हम जानेंगे कि किस तरह के झूले आप रिलैक्सिंग से लेकर डेकोरेशन तक के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल।

लीविंग रूम में झूला

अगर आपका लीविंग रूम कुछ इस तरह बड़ा है तो दो साइड सोफे और एक साइड झूला लगवाएं जो देखने में सोफे जैसा ही हो, लेकिन अगर लीविंग रूम छोटा है तो सिर्फ एक साइड बैठने का कुछ आरामदायक अरेंजमेंट करें और दूसरी साइज साइट में थोड़ा छोटा झूला। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Habitare Designs (@habitaredesigns)

 

View this post on Instagram

A post shared by باغ شیشه ای افرند (@afrand_studio)

बालकनी में झूला

बालकनी को खूबसूरत और बैठने लायक बनाने के लिए चेयर-टेबल के साथ इस तरह के झूले लगवाएं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by pretty. small. spaces (@pretty_small_spaces)

सोफा कम बेड झूला

इसे आप लीविंग से लेकर बेडरूम तक कहीं भी रख सकते हैं। ये बहुत चौड़े होते हैं जिस पर आराम से दो से तीन लोग बैठ सकते हैं और यहां तक कि लेटकर किताबें भी पढ़ सकते हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Heyy! (@heyyinteriors)

यूनिक डिज़ाइन वाला झूला

ऐसे झूले दिखने में तो अच्छे लगते ही हैं साथ ही स्पेस भी कम लेते हैं। तो इन्हें स्पेस को देखते हुए लगाएं।

 

View this post on Instagram

A post shared by MACRAME PHOTO PROPS (@pannamacrame)

 

View this post on Instagram

A post shared by Hanging Chairs & Décor (@hangingcomfort)

 

View this post on Instagram

A post shared by One Eye Realty Group (@oneeyerealty)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.