Move to Jagran APP

Fact Check By Vishvas News: पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा वाली वायरल पोस्‍ट फर्जी है और ऐसी ही अन्य फेक न्यूज़

जागरण की वेबसाइट विश्वास न्यूज़ की फैक्ट चेक टीम हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ख़बरों का सच हमारे रीडर्स के लिए सामने लाने का प्रयास करती है। पेश हैं गुरुवार की ऐसी ही टॉप 7 ख़बरें।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 02 Jul 2021 06:04 PM (IST)Updated: Fri, 02 Jul 2021 06:04 PM (IST)
Fact Check By Vishvas News: पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा वाली वायरल पोस्‍ट फर्जी है और ऐसी ही अन्य फेक न्यूज़
पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा वाली वायरल पोस्‍ट फर्जी है और ऐसी ही अन्य फेक न्यूज़

नई दिल्ली। जागरण की वेबसाइट 'विश्वास न्यूज़' की फैक्ट चेक टीम हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ख़बरों का सच हमारे रीडर्स के लिए सामने लाने का प्रयास करती है। पेश हैं गुरुवार की ऐसी ही टॉप 7 ख़बरें।

loksabha election banner

Fact Check : पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा का दावा करने वाली ये वायरल पोस्‍ट फर्जी है

देश में कोरोना महामारी के बीच एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। इसमें फर्जी दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने देश में तीसरी लहर को देखते हुए बड़ा ऐलान करते हुए संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगा दिया है। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। हमें पता चला कि वायरल पोस्‍ट पूरी तरह झूठ है। न्‍यूज चैनलों के वीडियो और लोगो का दुरुपयोग करते हुए यह फर्जी पोस्‍ट तैयार की गई है। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Fact Check: राम मंदिर की नींव की खुदाई के दौरान मिले प्राचीन ताम्र पत्र के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो अयोध्या से संबंधित नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को एक डब्बे से पत्र को निकालते हुए देखा जा सकता है, जिस पर किसी प्राचीन लिपि को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह पत्र अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर खुदाई के दौरान मिला है।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से गलत निकला। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा पत्र किसी अन्य जगह पर हुई पुरातात्विक खुदाई से प्राप्त है, जिसे अयोध्या में राम मंदिर के लिए हो रही खुदाई से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Fact Check: India शब्द की काल्पनिक व्याख्या सोशल मीडिया पर वायरल, सिंधु नदी से निकला है यह शब्द

सोशल मीडिया पर India शब्द को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि India शब्द का फुल फॉर्म इंडिपेंडेंट नेशन डिक्लेयर्ड इन अगस्त (Independent Nation Decalared in August) है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला है। यह एक मनगढ़ंत फुल फॉर्म है और इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। इंडिया शब्द की उत्पत्ति इंडस (सिंधु) नदी से हुई है और 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिलने से पहले भी यह शब्द मौजूद था। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Fact Check: यह कोई असली अल्बिनो चमगादड़ नहीं, एक सॉफ्ट टॉय है

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक सफ़ेद रंग के चमगादड़ को देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह एक असली चमगादड़ है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह कोई असली चमगादड़ नहीं, बल्कि एक सॉफ्ट टॉय है जिसे एक रूसी कलाकार ने बनाया है। असली अल्बिनो चमगादड़ ऐसे नहीं दिखते। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Fact Check : स्‍कॉलरशिप पाने वाली शाइना की तस्‍वीर फर्जी तरीके से वायरल

सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्‍वीर फर्जी दावे के साथ शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में एक लड़की के साथ उसकी मां और पिता भी मौजूद हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पुलिस इंस्‍पेक्‍टर विजय की बेटी आरोही सिंह आर्मी में कर्नल बन गई हैं। विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्‍वीर के साथ किया गया दावा फर्जी है। दरअसल हमारी पड़ताल में सामने आया है कि तस्‍वीर में दिख रही युवती का नाम शाइना अगवान है। झालावाड़ की इस युवती को ब्रिटिश काउंसिल की ओर से एक स्‍कॉलरशिप मिली है। तस्‍वीर उसी की खुशी मनाते हुए क्लिक की गई थी। तस्‍वीर में उनके साथ एएसआई इशाक मोहम्मद और मां रेहाना अगवान दिख रही हैं। इस तस्‍वीर को फर्जी तरीके से वायरल किया जा रहा है। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Fact Check: India शब्द की काल्पनिक व्याख्या सोशल मीडिया पर वायरल, सिंधु नदी से निकला है यह शब्द

सोशल मीडिया पर India शब्द को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि India शब्द का फुल फॉर्म इंडिपेंडेंट नेशन डिक्लेयर्ड इन अगस्त (Independent Nation Decalared in August) है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला है। यह एक मनगढ़ंत फुल फॉर्म है और इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। इंडिया शब्द की उत्पत्ति इंडस (सिंधु) नदी से हुई है और 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिलने से पहले भी यह शब्द मौजूद था। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Fact Check: चीता और हिरण की इस तस्वीर के साथ गढ़ी जा रही यह कहानी मनगढ़ंत है

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक हिरण का शिकार करते दो चीतों को देखा जा सकता है। तस्वीर में दिख रहा हिरण बेहद स्थिर है, जो स्थिति को देखते हुए अपने आप में अचरज वाली बात है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर ने फोटोग्राफर को डिप्रेशन में ला दिया, क्योंकि इस हिरण ने अपने बच्चों को बचाने के लिए चीतों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह कहानी मनगढ़ंत है। तस्वीर को खींचने वाली फोटोग्राफर ने भी इस बात की पुष्टि की है। पूरी ख़ूबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Vishvas News जागरण न्यू मीडिया का एक आईएफसीएन सर्टिफाइड (IFCN Certified) फैक्ट चेकिंग ग्रुप है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.