Move to Jagran APP

Diwali 2020 Rangoli Designs: इस दिवाली ट्राई करें कुछ ऐसी रंगोली, देखते ही रह जाएंगे पड़ोसी!

Diwali 2020 Rangoli Designs इस त्योहार में खास होती हैं घरों में बनी रंगोलियां। देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग तरह की रंगोली बनाने का रिवाज है। कुछ लोग पैंट से तो कुछ रंगबिरंगे पाउडर तो कुछ लोग फूलों से रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी करते हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 02:00 PM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 09:13 AM (IST)
Diwali 2020 Rangoli Designs: इस दिवाली ट्राई करें कुछ ऐसी रंगोली, देखते ही रह जाएंगे पड़ोसी!
इस दिवाली ट्राई करें ये 8 खूबसूरत रंगोली, देखते ही रह जाएंगे पड़ोसी!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2020 Rangoli Designs: देश का सबसे बड़ा और खुशियों का त्योहार यानी दिवाली कल है। रोशनी का ये त्योहार इस बार 14 नवंबर को देश भर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस दिन के लिए सभी लोग महीनों पहले तैयारी शुरू कर देते हैं। घर की साफ सफाई से लेकर सजावट, नए कपड़े और खाने-पीने की तैयारी के बाद अब सभी को शनिवार के दिन का इंतज़ार है। दिवाली पर लाइट्स, दिये और मिठाइयों के अलावा रंगोली भी काफी खास मानी जाती है।

loksabha election banner

इस त्योहार में खास होती हैं सभी के घरों के आगे बनी रंगोलियां। देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग तरह की रंगोली बनाने का रिवाज है। कुछ लोग पैंट से, तो कुछ रंगबिरंगे पाउडर तो कुछ लोग फूलों से रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी करते हैं। 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं तरह-तरह की रंगोलियों के बारे में, जिसे आप भी आसानी से अपने घर के दरवाज़े पर बना सकती हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Neha's Rangoli (@nehasrangoli)

 

View this post on Instagram

A post shared by Neha's Rangoli (@nehasrangoli)

 

View this post on Instagram

A post shared by Sketchy_Life (@sketchy_lif3)

 

View this post on Instagram

A post shared by sayali | Home Decor | DIY (@craft_love____)

 

View this post on Instagram

A post shared by Rangoli by Kshirabdhi (@creativerangoliart_)

 

View this post on Instagram

A post shared by Festival 🌈 (@festive_needs)

 

View this post on Instagram

A post shared by संस्कार भारती रांगोळी 💮 (@rangoli_artzzz)

 

View this post on Instagram

A post shared by Rangoli Designs (Sand Art) (@sand_art_rangoli)

रंगोली, संस्कृत शब्द रंगावली से बना है। इसे प.बंगाल में अल्पना के नाम से भी जाना जाता है। भारत में इसे सिर्फ तीज-त्योहारों पर ही नहीं बल्कि घर की पूजा और शुभ अवसरों पर भी बनाया जाता है। माना जाता है कि रंगोली को घर के दरवाजे पर देखकर भगवान और मेहमान दोनों खुश हो जाते हैं। रंगोली को उनके स्वागत के लिए ही बनाया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.