Move to Jagran APP

Happy Diwali 2019 Wishes & Images: आज दिवाली पर अपने परिवार और दोस्तों को ऐसे दें त्योहार की बधाई

Happy Diwali 2019 Wishes Images हिन्दू पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली मनाई जाती है। आज इस तरह से अपने लोगों को विश करें।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Sat, 26 Oct 2019 09:06 AM (IST)Updated: Sun, 27 Oct 2019 12:55 PM (IST)
Happy Diwali 2019 Wishes & Images: आज दिवाली पर अपने परिवार और दोस्तों को ऐसे दें त्योहार की बधाई
Happy Diwali 2019 Wishes & Images: आज दिवाली पर अपने परिवार और दोस्तों को ऐसे दें त्योहार की बधाई

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Diwali 2019 Wishes & Images: दिवाली का त्योहार आज मनाया जा रहा है। रोशनी का ये त्योहार धनतेरस से शुरू होता है नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के बाद ख़त्म हो जाता है। छोटी दिवाली से ही लोग एक दूसरे को दिवाली की मुबारकबाद देना शुरू कर देते हैं। इस दिन लोग शाम को अपने घरों को दिए, लाइट्स और रंगोली से सजाते हैं। 

loksabha election banner

हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली मनाई जाती है। दीपावली का प्रारंभ कब से हुआ, इसके संदर्भ में ​कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। उन कथाओं के साथ जुड़ी घटनाएं दीपावली के महत्व को बढ़ाती हैं।

रामायण में बताया गया है कि भगवान श्रीराम जब लंका के राजा रावण का वध कर पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस लौटे तो उस दिन पूरी अयोध्या नगरी दीपों से जगमगा रही थी। भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या आगमन पर दीपावली मनाई गई थी, हर नगर हर गांव में दीपक जलाए गए थे। तब से दीपावली का यह पर्व अंधकार पर विजय का पर्व बन गया और हर वर्ष मनाया जाने लगा।

Diwali 2019 Rangoli Designs: इस दिवाली ट्राइ करें ये 7 खूबसूरत रंगोली, देखते ही रह जाएंगे पड़ोसी!

तो वहीं, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सतयुग में पहली दीपावली मनाई गई थी। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि अर्थात् धनतेरस को समुद्र मंथन से देवताओं के वैद्य धनवन्तरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे। धनवन्तरि के जन्मदिवस के कारण धनतेरस मनाया जाने लगा, यह दीपावली का पहला दिन होता है। वे मंथन से प्राप्त 14 रत्नों में से एक थे। उनके बाद धन की देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, जिनका स्वागत दीपोत्सव से किया गया था। 

सोशल मीडिया पर भी दिवाली की शुभकामनाएं, तस्वीरें, संदेश एक दूसरे को शेयर किए जाते हैं। आप भी इस दिवाली अपने-अपनों को भेजें ये दिवाली संदेश:

झिलमिलाते दीपों की आभा से 

प्रकाशित ये दीपावली 

आपके घर आँगन में,

धन, धान्य, सुख, समृद्धि 

और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। 

आए अमावस्या की सुहानी रात

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

जगमगाते दीपों के साथ

धरती पर चमकते सितारों की

बारात खुशियों भरी

Happy Choti Diwali!

इस दिवाली में हमारी

कामना है कि आपका हर

सपना पूरा हो,

और आप सफलता के

ऊंचे मुकाम पर हो

दीपावली की हार्दिक बधाई

और शुभकामनाएं!

Happy Choti Diwali 2019

Happy Diwali 2019 Wishes And Messages: रोशनी सी जगमगाए आपकी दिवाली, अपनों को भेजें ऐसी शुभकामनाएं

पूजा से भरी थाली है

चारों ओर खुशहाली है

आओ मिलके मनाएं ये दिन

आज छोटी दिवाली है

आपके और आपके परिवार को

ढेरों शुभकामनाएं

अच्छे की बुरे पर विजय हो

हर जगह बस आप ही की जय हो

छोटी दिवाली धूम धाम से मनाएं

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.