Move to Jagran APP

April Fool Day 2019: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ रोचक और जरूरी बातें

April Fool Day 2019 अप्रैल फूल डे भारत में ही नहीं दुनिया के ज्यादातर देशों में सेलिब्रेट किया जाता है। तो कैसे हुई इसकी शुरूआत और सेलिब्रेशन से जुड़ी बातें जानेंगे यहां।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Fri, 29 Mar 2019 04:43 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2019 10:59 AM (IST)
April Fool Day 2019: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ रोचक और जरूरी बातें
April Fool Day 2019: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ रोचक और जरूरी बातें

ज्यादातर जगहों पर 1 अप्रैल को अप्रैल फूड डे के तौर पर मनाया जाता है। कब और कैसे इसकी शुरूआत हुई इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। लेकिन हर साल इस दिन को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बेवकूफ बनानकर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को दुनिया में ज्यादातर जगहों पर मनाया जाता है। बस तरीके अलग-अलग हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
अमेरिका
यूनाइटेड स्टेट्स में पूरे दिन अप्रैल फूल दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। रेडियो पर गलत जानकारी, अलग-अलग डरावनी चीज़ों का इस्तेमाल यहां लोगों को बेवकूफ बनाने में किया जाता है। दोस्तों से लेकर रिश्तेदार ऑफिस मेंबर्स कोई भी इस दिन बच नहीं सकता। इस दिन को लेकर लोग बहुत एक्साइटेड रहते हैं।
ब्रिटेन
ब्रिटेन में अप्रैल फूल डे की एक्साइटमेंट सिर्फ आधे दिन ही रहती है। सुबह जहां चारों तरफ मज़ाक-मस्ती का दौर चलता है वहीं दोपहर बाद का माहौल एकदम शांत हो जाता है। तो अगर आप इस दिन का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने दिन की शुरूआत थोड़ी पहले करनी होगी।
स्वीडन
स्वीडन में भी एक-दूसरे को बेवकूफ बनाकर ही इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। यहां अगर आप किसी को बेवकूफ बनाने में सफल हो गए तो आपको जोर-जोर से 'April, April, Din dumma sill, jag kan lura dig vart jag vill!' बोलना पड़ता है।

loksabha election banner

स्काटलैंड
स्काटलैंड में बेवकूफ को गाउक (Gowk) कहा जाता है तो यहां 1 अप्रैल को फूल डडे नहीं बल्कि हंट और गाउक डे के नाम से जाना जाता है और इसे दो दिनों तक सेलिब्रेट किया जाता है। पहले दिन एक-दूसरे को अलग-अलग चीज़ों से बेवकूफ बनाया जाता है और दूसरे दिन को Tailie Day के नाम से जानते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे के पीछे पूंछ लगाकर मस्ती करते हैं।
इटली
इटली में अप्रैल फूल को अलग ही तरीके से मनाने की प्रथा है। यहां इस दिन एक-दूसरे की पीछे पेपर फिश चिपकाते हैं। वैसे तो ज्यादातर बच्चे इस मस्ती का हिस्सा होते हैं। लेकिन क्या बच्चे, क्या बूढ़े, हर कोई एक-दूसरे को बेवकूफ बनाते हुए नज़र आ जाएगा।

भारत
इंडिया में अप्रैल फूल का ट्रेंड बाहरी देशों की देन है। यहां भी इसे एक-दूसरे को बेवकूफ बनाकर ही सेलिब्रेट किया जाता है। बेवकूफ बनाने के बाद 'अप्रैल फूल-अप्रैल फूल' भी बोलना पड़ता है। झूठी इंटरव्यू कॉल, खाने का खाली डिब्बा देना ऐसी शरारतें शामिल होती हैं।
ग्रीस
ग्रीस में अप्रैल फूल प्रैंक को गुड लक से जोड़कर देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर आप किसी के साथ ट्रिक करने वाले हैं तो आपका आने वासा साल बहुत ही अच्छा जाएगा।
फ्रांस
इटली की तरह ही फ्रांस में भी एक-दूसरे के पीछे पेपर फिश चिपकाकर मजाक किया जाता है। और जब उसे इस बात का पता लग जाता है तो चिपकाने वाले को 'अप्रैल फिश' बोलना होता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.