Move to Jagran APP

Delhi Pollution Do's & Don'ts: दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए खाएं बादाम, मूंगफली, आंवला, नींबू, जानें और भी कारगर उपाय

Delhi Pollution Dos Donts दिल्ली सरकार ने कहा कि प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण दिल्ली में सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रहेंगे। अब सड़कों पर लोग मास्क पहने नज़र आ रहे हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Sat, 02 Nov 2019 01:46 PM (IST)Updated: Sun, 03 Nov 2019 03:36 PM (IST)
Delhi Pollution Do's & Don'ts: दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए खाएं बादाम, मूंगफली, आंवला, नींबू, जानें और भी कारगर उपाय
Delhi Pollution Do's & Don'ts: दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए खाएं बादाम, मूंगफली, आंवला, नींबू, जानें और भी कारगर उपाय

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pollution Do's & Don'ts: दिवाली के बाद से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता जीवित प्राणियों के लिए खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने भारतीय राजधानी दिल्ली मेंपब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। 

loksabha election banner

वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा कि प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण दिल्ली में सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रहेंगे। अब दिल्ली की सड़कों पर ज़्यादातर लोग मास्क पहने नज़र आ रहे हैं।

हालांकि, मास्क पहनने या फिर घर पर ही रहने से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों या फिर पुरुषों को प्रदूषण से पूरी तरह नहीं बचा सकता। इसलिए, आज हम बता रहे हैं कि बढ़ते हुए प्रदूषण से किस तरह बचा जा सकता है और आप कैसे अपनी  यहां हमने प्रदूषण के कारण बीमार होने की संभावना से बचने के लिए या कैसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाई जा सकती है। 

- जितना हो सके घर के अंदर ही रहें।

- इस दौरान घर से बाहर एक्सरसाइज़ न करें। आप घर पर या फिर जिम में वर्कआउट कर सकते हैं।

- बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें।

- अगर बाहद का तापमान कम है या फिर ठंडी हवाएं चल रही हैं तो कोशिश करें कि बाहर न जाएं।

- कूड़े, घास, लकड़ी और प्लास्टिक को न जलाएं।

खान-पान में भी करें बदलाव

एक संतुलित और स्वस्थ डाइट आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाती है और हवा में पाए जाने वाले टॉक्सिन्स से शरीर को लड़ने के लिए मज़बूत बनाती है। अपने खाने में ऐसी चीज़ें शामिल करें जो पोषक तत्वों से भरपूर और एंटी-इंफ्लामेट्री हों, साथ ही डिटॉक्स में मदद करे और इम्यून पॉवर को बढ़ाए। खासकर, खाने में विटामिन-सी को ज़रूर शामिल करें। आमला, अमरूद, नींबू, संतरे आदि में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है। 

यहां तक कि विटामिन-ई भी एंटीऑक्सीडेंट्स का बड़ा स्रोत है। ये आपको सूरजमुखी के बीजों, बादाम, एवाकाडोज़, मूंगफली, ब्रैन ऑइल, सैलमन, पाइन नट्स, ब्राज़ील नट्स में मिलेगा। कोई भी खाना जो श्वसन अंगों को ठीक कर सकता है या आराम दे सकता है, उसे सप्ताह में कम से कम एक बार इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ग्रीन-टी, हर्बल चाय (अदरक, काली मिर्च, लौंग, तुलसी), हल्दी दूध और अन्य प्राकृतिक एंटी-एलर्जी खाद्य पदार्थ मददगार साबित हो सकते हैं।

कितने उपयोगी होते हैं मास्क?

मास्क हानिकारक कणों को सांस के द्वारा शरीर में पहुंचने से रोकते है। हालांकि, यह बेस्ट समाधान नहीं है। मास्क 95 और मास्क 99 लेने की सलाह दी जाती है और यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध भी होते हैं।  

अपने घर के अंदर की हवा को कैसे साफ रखें?

प्रदूषण के सबसे प्रभावी समाधानों में से एक पौधे हैं, लेकिन दुख की बात है कि हम में से कई लोग स्कूल में पढ़ाए गए विज्ञान के पाठों को भूल गए हैं। अपने घर में छोटे-छोटे एलो-वेरा या स्पाइडर प्लांट के पौधे लगाएं। ये आपके घर की हवा को काफी हद तर ताज़ा रखेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.