Move to Jagran APP

दिल की बीमारियों से है बचना, तो आज से ही शुरु कर दें मूंगफली खाना

सिर्फ मूंगफली ही नहीं इसी प्रकार के दूसरे नट्स भी जैसे बादाम पिस्ता अखरोट हमारे हेल्थ के लिए फायदेमंद होते है। इसलिए इनका सेवन आपको जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं रिसर्च क्या कहती है इस बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Mon, 13 Sep 2021 08:20 AM (IST)Updated: Mon, 13 Sep 2021 08:20 AM (IST)
दिल की बीमारियों से है बचना, तो आज से ही शुरु कर दें मूंगफली खाना
कटोरी में सर्व किए गए सॉल्टेड पीनट्स

एशियाई लोग में दिल की बीमारियों का खतरा कम रहता है इसकी वजह है मूंगफली का सेवन। यह दावा जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी एक रिसर्च में किया है। रिसर्च के अनुसार, जापान में रहने वाले जिन एशियाई लोगों ने डेली कम से कम 4-5 मूंगफली खाई उनमें इस्केमिक स्ट्रोक और दिल की बीमारियों का खतरा कम हो गया। वैसे मूंगफली ही नहीं अखरोट, बादाम, पिस्ता दूसरे नट्स भी कई बीमारियों से शरीर को महफूज रखते हैं। 

prime article banner

ऐसे हुई रिसर्च

लोग कितने वक्त में कितनी मूंगफली का सेवन करते हैं जिससे दिल की बीमारियों का रिस्क कम हो सके, यह पता लगाने के लिए दो स्टेप्स में रिसर्च की गई।

पहली रिसर्च 1995 में और दूसरी रिसर्च 1998 से 1999 के बीच हुई।

रिसर्च में 74,000 एशियाई महिला और पुरुषों को शामिल किया गया। इनकी उम्र लगभग 45 से 74 साल थी।

रिसर्च में शामिल लोगों से सवाल-जवाब के जरिए यह पूछा गया कि उन्होंने रोजाना या हफ्ते में कितनी मूंगफली खाई थी।

जिसके बाद, इन लोगों पर अगले 15 साल तक नजर रखी गई और इसी के बेस पर पाया गया कि मूंगफली न खाने वालों की तुलना में मूंगफली का सेवन करने वालों में क्या फर्क रहा।

बिना नमक के मूंगफली खाएं

रिसर्चर्स के अनुसार, एशियाई देशों में नट्स खाने की आदत न के बराबर होती है, लेकिन इसे रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने पर बीमारियों का रिस्क घट जाता है।

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन का कहना है, हफ्ते में पांच बार 2 टेबल स्पून मूंगफली बिना नमक के साथ खानी चाहिए।

मूंगफली क्यों फायदा पहुंचाती है?

- मूंगफली में मोनोअनसेचुरेटेड फैटी एसिड्स, पॉलिअनसेचुरेटेड फैटी एसिड्स, मिनरल्स, विटामिंस और फाइबर जैसी कई चीज़ें हैं जो हमारे दिल के लिए फायदेमंद हैं।

- हाई ब्लड प्रेशर से लेकर बैड कोलेस्ट्रॉल तक को इसे खाकर कंट्रोल किया जा सकता है।

- सूजन की समस्या भी दूर करता है।

Pic credit- pexels


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.