Move to Jagran APP

हल्के में न लें ओमिक्रॉन वेरिएंट को जो बढ़ा सकता है आपकी परेशानी, जानें इसके लक्षण व बचाव के उपाय

कोरोना जिस रफ्तार से अपने कदम बढ़ा रहा है उससे आने वाले खतरे की आहट साफ सुनाई दे रही है। अभी भी मौका है सुधर जाएं अलर्ट हो जाएं लापरवाही छोड़ दें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सबसे पहले तो कोरोना वैक्सीन लगवाने का काम जरूर करें।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 09:29 AM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 09:29 AM (IST)
हल्के में न लें ओमिक्रॉन वेरिएंट को जो बढ़ा सकता है आपकी परेशानी, जानें इसके लक्षण व बचाव के उपाय
मास्क पहने चेस्ट पर हाथ रखकर खांसता पुरुष

कोरोना की पहली वेव के दौरान लोग इसे लेकर बहुत ज्यादा जागरूक नहीं थे, ऐसे में उनकी नासमझी को एक बार समझा जा सकता था, लेकिन दूसरी लहर में कोरोना ने जो कहर बरपाया था वो पूरे देश के लिए न भूलने वाला था। ऐसे में जबकि तीसरी वेव की बात हो रही है, लोगों को हर उस बात के लिए सतर्क होना चाहिए, जो उन्होंने पिछले दो बार में फेस की है। बेशक ओमिक्रॉन लोगों के लिए उस तरह से खतरनाक साबित नहीं हो रहा जैसे दूसरी वेव में हुआ था लेकिन फिर भी इसे हल्के में लेने की गलती न करें खासतौर से वो जो पहले से किसी दूसरी बीमारी से जूझ रहे हैं। आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में...

loksabha election banner

1. ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति में आम सर्दी-जुकाम के लक्षण जैसे गले में ख़राश, नाक बहना और सिरदर्द होता है।

2. शरीर में बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होती है।

3. ओमिक्रॉन के मरीजों को हल्का बुखार आ रहा है जो अपने आप ही ठीक हो जाता है।

4. ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति को बहुत ज्यादा पसीना आता है। जिससे कपड़े तक गीले हो जाते हैं।

5. ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति को सूखी खांसी की समस्या भी हो रही है।

6. ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों को गले में जलन और चुभन का एहसास होता है।

बचाव के लिए क्या करें

1. कोरोना के लक्षण दिखें तो तत्काल जांच करवाकर खुद को आइसोलेट करें।

2. घर में और संपर्क में आए लोगों को इसकी सूचना दें और जांच कराने को कहें।

3. स्वास्थ्य विभाग से संपर्क में रहें, फैमिली फिजीशियन से लगातार संफर्क रखें।

4. वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं, घर के सभी सदस्यों को भी वैक्सीन लगवाएं।

5. बाहर मास्क पहन कर ही निकलें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

6. इमरजेंसी की स्थिति न हो तो ट्रेन या बस से यात्रा करने से बचें।

7. बाहर निकलें तो सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने का प्रयास करें।

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.