Move to Jagran APP

Amazing Hacks: मच्छर के साथ इन कीड़ों से भी बचना ज़रूरी, बारिश में ऐसे रखें घर को सुरक्षित

Amazing Hacks ये कीड़े उन घरों में खासकर पाए जाते हैं जहां रोज़ाना ठीक से साफ-सफाई नहीं हो पाती है। तो आइए जानते हैं कि सेहत के दुश्मन इन कीड़ों-मकोड़ों से कैसे बचा जाए।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Wed, 31 Jul 2019 01:40 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 12:03 PM (IST)
Amazing Hacks: मच्छर के साथ इन कीड़ों से भी बचना ज़रूरी, बारिश में ऐसे रखें घर को सुरक्षित
Amazing Hacks: मच्छर के साथ इन कीड़ों से भी बचना ज़रूरी, बारिश में ऐसे रखें घर को सुरक्षित

नई दिल्ली, जेएनएन। Amazing Hacks: बारिश के मौसम में मच्छरों के साथ कई और भी कीड़े हैं जो बिन बुलाए महमान की तरह आपके घर में बड़ी आसानी से घुस जाते हैं। इनमें चींटी, कॉक्रोच, मक्खी, झींगुर, दीमक आदि का प्रकोप इस मौसम में ज्यादा होता है। इनमें मच्छर सबसे खतरनाक साबित होता है लेकिन ये बाकी कीड़े-मकोड़े भी कई बीमारियों का कारण साबित होते हैं। 

loksabha election banner

ये कीड़े उन घरों में खासकर पाए जाते हैं जहां रोज़ाना ठीक से साफ-सफाई नहीं हो पाती है। तो आइए जानते हैं कि सेहत के दुश्मन इन कीड़ों-मकोड़ों से कैसे बचा जाए।

ऐसे रखें मच्छर और मक्खी को दूर

- कूड़े-कचरे के डिब्बे को ढक कर रखें। जहां मक्खी-मच्छर होते हैं, वहां डीडीटी का छिड़काव करवाते रहना चाहिए। 

- मच्छरों से बचने के लिए छोटी सी प्याज पर लोबान का तेल लगा कर कमरे में लटका दें।

- मच्छर भगाने की क्वाइल या मैट का इस्तेमाल करें। रात में मच्छरदानी लगा कर सोएं। दरवाजे और खिड़की शाम को बंद रखें।

- सोने से दो घंटे पहले मच्छर मारने वाली दवा का स्प्रे करके कमरा बंद कर दें, ताकि कमरे में मौजूद मच्छर मर जाएं।

- कमरों में नीम के पत्ते, लोबान, कपूर आदि का धुआं कर देने से मच्छर-मक्खी दोनों भाग जाते हैं।

- किचन में मक्खी-मच्छर भगाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर को तवे पर जला कर धूनी दें। डाइनिंग टेबल से मक्खियों को दूर करने के लिए मेज के बीचों-बीच पुदीने की पत्तियों का ताजा गुच्छा रखें।

- कूलर का पानी प्रतिदिन साफ कर के भरें और उसमें थोड़ा सा मिट्टी का तेल डाल दें, ताकि डेंगू के मच्छर न पनप सकें और न ही कोई अन्य मच्छर।

- एक स्पंज के टुकड़े को गरम पानी में भिगो कर निचोड़ें और उस पर लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल कर कमरे में लटका दें। 

- घर में मक्खी-मच्छर न पनपें, इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम को भी साफ-सुथरा रखें।  

चींटियां का क्या है बचाव

- इसके लिए जरूरी है कि रसोई के शेल्फ या जमीन पर या जहां भी बैठ कर कुछ खाया हो, उस जगह पर गिरी खाद्य सामग्री को तुरंत साफ कर दें।

- जहां पर चींटियां हों, वहां लक्ष्मण रेखा वाली स्टिक्स से तुरंत गोल घेरा बना दें, चींटियां मर जाएंगी।

- चींटियों के बिलों पर ध्यान दें, उन पर क्रेजी लाइन का पाउडर डालें या सीमेंट से छेद बंद कर दें।

- बोरेक्स पाउडर में हल्दी मिलाकर चींटियों के निकलने वाली जगह पर डालने से भी फायदा होता है।

- जहां आटा,चीनी,शरबत आदि रखा हो, वहां पहले लक्ष्मण रेखा से लकीरें खींच दें, फिर सामान रखें। चींटियां पास भी नहीं आएंगी। 

कॉक्रोच से बचने के उपाय

- सिंक व वॉशबेसिन की नालियों पर 2-3 फिनाइल की गोलियां डाल दें। इससे कॉक्रोच नहीं आएंगे।

- मिक्सी की मोटर के अंदर पेच खोल कर एक नैफ्थलिन की गोली डाल दें।

- बोरिक एसिड में बराबर भाग में कपड़े धोने वाला देसी साबुन कद्दूकस करके मिलाएं और उसकी गोलियां बनाकर बर्तनों के रैक, दाल-चावल के डिब्बों के आसपास डाल दें।

- माइक्रोवेव, अवन, इलेक्ट्रॉनिक अवन आदि के पीछे गोली को गीला कर के चिपका दें। 

दीमक और झींगुर से कैसे बचें

- जहां भी घर में सीलन हो, उसका उपाय करें, ताकि सीलन को रोका जा सके।

- कपड़ों व कागजों को धूप लगवाएं।

- जहां दीमक लग गई हो, वहां दीमक मारने की दवा को सिरिंज में भर कर दीमक लगने की जगह पर डालें। हो सके तो पेस्ट कंट्रोल का सहारा लें।

- किताबों व कागजों में सूखी नीम की पत्तियों की टहनी रखें।

- लकड़ी की अलमारियों में दीमक लग गई हो या सीलन आ गई हो तो एक डिब्बा चूना छिड़क दें। दीमक नहीं लगेगी और सीलन चूना सोख लेगी।

ऐसे बचें छिपकलियों से

- सप्ताह में दो-तीन बार फोटोफ्रेम के पीछे सफाई कर दिया करें। संभव हो तो तस्वीरें कम लगाएं।

- छिपकलियों को दूर रखने के लिए कमरे में मोरपंख लगाने से काफी राहत मिलती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.