Move to Jagran APP

Year Ender 2020: जूलरीज़ के इन ट्रेंडी और एवरग्रीन ऑप्शन्स को ब्राइड्स ने किया सबसे ज्यादा पसंद

Year Ender 2020 फैशन बदलते ही कई चीज़ों के स्टाइल में भी बदलाव देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ चीज़ों का चॉर्म कभी कम नहीं होता जैसे जूलरीज़ का तो साल 2020 में किस तरह की जूलरीज़ बने दुल्हनों की पहली पसंद जानेंगे इनके बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 12:17 PM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 12:17 PM (IST)
Year Ender 2020: जूलरीज़ के इन ट्रेंडी और एवरग्रीन ऑप्शन्स को ब्राइड्स ने किया सबसे ज्यादा पसंद
खूबसूरत पर्ल लेयर्ड नेकलेस पहने हुए दुल्हन

कपड़ों के साथ दुल्हन की जूलरी भी शादी के हर एक फंक्शन में आकर्षण का केंद्र होती है फिर चाहे वो गोटा-पट्टी और फूलों वाली जूलरी हो या फिर गोल्ड और डायमंड। लेकिन शादी में किस तरह की जूलरी चुनें जिसे बाद में भी आसानी से किसी पार्टी-फंक्शन में कैरी किया जा सके, ये एक सही और जरूरी डिसीजन होता है। तो आज हम इन्हीं के बारे में बात करेंगे। साथ ही जूलरीज़ के ये स्टाइल और वैराइटीज़ महिलाओं को बहुत पसंद भी आएं।

loksabha election banner

जेम्स जूलरीज़

कलरफुल, अलग-अलग साइज़ और शेप्स में अवेलेबल जेम्स जूलरीज़ की बात और ठाट ही अलग होती है। जिसे आप शादी में ही नहीं उसमें होने वाले तरह-तरह के फंक्शन्स में भी पहनकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं। रूबी हो, नीलम या फिर पन्ना हर एक जेम्स बहुत ही खूबसूरत होते हैं और इनसे तैयारी जूलरीज़ पहनने के बाद आपका लुक भी। तो जेम्स वाली जूलरीज़ को आप शादी के बाद भी किसी बड़े फंक्शन में कैरी कर सकती हैं और इस साल ये ब्राइड्स की पसंद भी बनें।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

पर्ल 

लुक को रॉयल टच देने के लिए इससे बेहतरीन ऑप्शन हो ही नहीं सकता। पर्ल जूलरीज़ सिंपल-सोबर लुक के लिए भी परफेक्ट होती है और ये शादी के बाद होने वाले दूसरे फंक्शन्स में भी आसानी से कैरी किए जा सकते हैं। इसी वजह से ब्राइड्स की जूलरी शॉपिंग में पर्ल के आभूषण प्रियोरिटी पर रहें।

हीरा

ये लाइन कहीं से भी गलत नहीं कि, 'हीरा है सदा के लिए' वाकई डायमंड जूलरी की बात ही अलग होती है। एक सिंपल सा स्टड ही पूरे लुक को कंप्लीट कर सकता है तो जरा सोचिए डायमंड नेकलेस के बारे में। वेडिंग के लिहाज से तो डायमंड जूलरी परफेक्ट आइडिया है ही लेकिन अगर आप अपने किसी खास के फंक्शन में डिफरेंट नजर आना चाहती हैं तो इस बार आउटफिट नहीं, जूलरी पर करें इनवेस्टमेंट। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by JADE by Monica and Karishma (@jade_bymk)

चोकर

लहंगा चोली हो, साड़ी हो, सूट या फिर कोई वेस्टर्न आउटफिट, जूलरी में चोकर का स्टाइल कुछ ऐसा है जिसे आप हर एक आउटफिट्स के साथ आसानी से टीमअप कर सकती हैं और इसी वजह से पिछले कुछ सालों से चोकर की पॉपुलैरिटी बरकरार है। ब्राइड्स के अलावा ब्राइडमेड्स, बहनों और दुल्हन की मां भी इस तरह की जूलरी को कैरी कर सकती हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Suhana Art And Jewels (@suhana_art_and_jewels)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.